पटना: गोपालगंज हत्याकांड में जदयू के विधायक का नाम एफआईआर में होने और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. तेजस्वी यादव के अल्टीमेटम पर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा. तेजस्वी हत्या पर सियासत ना करें और ना ही जाति के चश्मे से मामले को देखें.
'दोषी पर होगी कार्रवाई'
नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को चेतावनी दी है. गिरफ्तारी नहीं हुई तो आरजेडी के सभी विधायकों के साथ कल गोपालगंज पहुंच जाएंगे. तेजस्वी यादव के अल्टीमेटम पर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है और पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन तेजस्वी यादव को सियासत करने की जरूरत नहीं है.
'जाति के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं'
निखिल मंडल ने कहा कि सभी मामले को जाति के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है. नीतीश सरकार न तो किसी को बचाती है और न ही फंसाती है. बता दें कि तेजस्वी यादव मंगलवार को पीएमसीएच पहुंचकर इस के गवाह से भी मुलाकात की थी और कल भी सरकार को अल्टीमेटम दिया था. बुधवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अल्टीमेटम दिया है. इस मामले में जदयू की तरफ से कोई भी मंत्री फिलहाल बोलने से बच रहा है.