ETV Bharat / state

तेज प्रताप पर निहोरा का तंज, 'RJD में वरिष्ठ नेताओं की कोई इज्जत नहीं' - विधायक तेज प्रताप यादव

शनिवार को राजद पार्टी कार्यालय में पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर बरसने पर सतारूढ़ दल के नेता जदयू प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने जम कर चुटकी ली है.

Tej Pratap attacked Jagadanand
Tej Pratap attacked Jagadanand
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 8:37 PM IST

पटना: राजद पार्टी में अंतर्कलह एक बार फिर से दिखायी दे रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने अड़ियल रवैया से सुर्खियों में हैं. उन्होंने पार्टी के बड़े नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पार्टी कार्यालय में खूब खरी खोटी सुनायी जिसकी वजह से वे सुर्खियों में बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी पर जीतनराम मांझी का तंज, कहा- जिनके ऊपर दर्जनों मुकदमे वो दूसरों पर उठा रहे सवाल

'तेज प्रताप राजनीतिज्ञ विहीन नेता'
जदयू प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया मे कहा कि अब राजद, पार्टी में पुराने समाजवादी विचारधारा के नेताओं का मान सम्मान करना नहीं जानती है.

'तेज प्रताप राजनीतिज्ञ विहीन नेता हैं. जिस तरह से पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को पार्टी कार्यालय में सरेआम अपमानित किया गया. यह साबित करता है कि अब पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की कोई इज्जत नहीं रह गई है. पिछले दिनों इसी रवैया के चलते पार्टी के पुराने समाजवादी नेता रहे स्व रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत खराब हो गई थी और बाद में उनकी मृत्यु भी हो गई.'- डॉक्टर निहोरा प्रसाद ,जदयू प्रवक्ता

बहरहाल, अब इस प्रकरण को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो चुकी है. अब आने वाले दिनों में यह घटना राजनीति को कितना बल देता है यह तो समय बताएगा. पर इतना साफ है कि राजद पार्टी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है.

पटना: राजद पार्टी में अंतर्कलह एक बार फिर से दिखायी दे रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने अड़ियल रवैया से सुर्खियों में हैं. उन्होंने पार्टी के बड़े नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पार्टी कार्यालय में खूब खरी खोटी सुनायी जिसकी वजह से वे सुर्खियों में बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी पर जीतनराम मांझी का तंज, कहा- जिनके ऊपर दर्जनों मुकदमे वो दूसरों पर उठा रहे सवाल

'तेज प्रताप राजनीतिज्ञ विहीन नेता'
जदयू प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया मे कहा कि अब राजद, पार्टी में पुराने समाजवादी विचारधारा के नेताओं का मान सम्मान करना नहीं जानती है.

'तेज प्रताप राजनीतिज्ञ विहीन नेता हैं. जिस तरह से पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को पार्टी कार्यालय में सरेआम अपमानित किया गया. यह साबित करता है कि अब पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की कोई इज्जत नहीं रह गई है. पिछले दिनों इसी रवैया के चलते पार्टी के पुराने समाजवादी नेता रहे स्व रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत खराब हो गई थी और बाद में उनकी मृत्यु भी हो गई.'- डॉक्टर निहोरा प्रसाद ,जदयू प्रवक्ता

बहरहाल, अब इस प्रकरण को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो चुकी है. अब आने वाले दिनों में यह घटना राजनीति को कितना बल देता है यह तो समय बताएगा. पर इतना साफ है कि राजद पार्टी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.