पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सोशल मीडिया के जरिए सीएम नीतीश कुमार और जदयू पर निशान साध रहे हैं. हालांकि इस पर जदयू की ओर से भी पलटवार किया गया है. जदयू का कहना है कि तेजस्वी यादव जनता की सेवा करने के बजाय कहीं छिपे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने नीतीश सरकार को फिर घेरा, कहा- सरकार ना काम कर रही हैं, न करने दे रही हैं
तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी स्क्रिप्ट में लगातार फंसते जा रहे हैं. तेजस्वी यादव जिस प्रकार से अपनी बात रख रहे हैं, उससे साफ लग रहा है कि उन्होंने गलती की है और बार-बार सफाई देने की कोशिश कर रहे हैं.
जनता की सेवा करने के बदले गायब हैं तेजस्वी
इसके अलावा अभिषेक झा ने कहा कि तेजस्वी यादव राघोपुर के विधायक हैं. उन्हें राघोपुर की जनता की सेवा करनी चाहिए, लेकिन वो कहां गायब हैं किसी को भी पता नहीं है. साथ ही अभिषेक झा ने कहा कि आपके भाई लंबे समय तक स्वास्थ्य मंत्री रहे, उन्होंने क्या किया यह भी जनता को बताना चाहिए. अब जब इतनी बदनामी हो रही है तो सरकारी आवास में आप दरी बिछाकर धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता समझ चुकी है कि आप से कुछ नहीं होने वाला है. इसलिए आपको लोग प्रवासी नेता ही समझ रहे हैं.