पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में खूब सियासत हो रही है. जहां विपक्ष इसे टालने की मांग कर रहा है, तो वहीं जदयू का कहना है कि चुनाव आयोग ने यदि समय पर चुनाव कराने का फैसला लिया है, तो पार्टी आयोग के साथ है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा जहां तक कोरोना की बात है तो उसको लेकर सरकार के तरफ से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि समय पर चुनाव हो.
जदयू चुनाव आयोग के फैसले के साथ
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा यदि चुनाव आयोग समय पर बिहार विधानसभा का चुनाव कराना चाहता है, तो पार्टी आयोग के फैसले के साथ है. लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के लिए यह जरूरी भी है. असल में मुख्य चुनाव आयुक्त लगातार इंटरव्यू में बिहार विधानसभा चुनाव समय पर होने के संकेत दे रहे हैं. लेकिन बिहार में विपक्षी दल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर चुनाव को टालने की मांग कर रहे हैं.
जदयू-बीजेपी समय पर चाह रहे चुनाव
पिछले कुछ दिनों में बिहार में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़े हैं. जिसको देखते हुए हाल ही में 9 विपक्षी दलों ने दिल्ली में चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया था और बिहार में भी लगातार आरजेडी सहित अन्य विपक्षी दल चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं. यहां तक की एनडीए के सहयोगी लोजपा के तरफ से भी अभी चुनाव कराने को लेकर सवाल खड़ा किया जा रहा है. लेकिन बीजेपी और जदयू वर्चुअल माध्यम से लगातार चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाए हुए हैं और इसलिए दोनों दल चाह रहे हैं कि समय पर चुनाव हो जाए.