ETV Bharat / state

Bihar politics: माले की रैली पर JDU बोली- सभी पार्टी अपने वोटरों को मैसेज देने की करती है कोशिश

पटना में बुधवार को भाकपा माले की रैली (CPIML rally in Patna) हुई. भाकपा की 'लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ महारैली' में देश भर के वामदल नेता पहुंचे. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि साल 2023 विपक्षी एकता को मजबूत करने का साल होगा. इस रैली पर जदयू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्णिया में महागठबंधन की रैली इससे भी बड़ी होगी.

मंत्री जयंत राज
मंत्री जयंत राज
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 8:59 PM IST

मंत्री जयंत राज.

पटना: बिहार के पटना में बुधवार को भाकपा की 'लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ महारैली' हुई. भाकपा माले की रैली पर जदयू कोटे के मंत्री जयंत राज ने कहा कि सभी पार्टियां अपने-अपने ढंग से रैली और कार्यक्रम करती हैं. कार्यकर्ताओं और वोटरों को मैसेज देने की कोशिश की जाती है, लेकिन महागठबंधन की बड़ी रैली पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पर (Mahagathbandhan rally at Purnea Rangbhoomi Maidan) होने जा रही है. यह ऐतिहासिक होगी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: एक साथ आकर बोले महागठबंधन के नेता- 'पूर्णिया में 25 फरवरी को रैली, सीएम और डिप्टी सीएम होंगे शामिल'

बीजेपी से नाराजगी: बीजेपी के इस मंतव्य पर कि महागठबंधन की रैली बहुत ज्यादा भीड़ नहीं आएगी, जयंत राज ने कहा अब तो बारी बीजेपी की है. बीजेपी से पूरे देश में नाराजगी है. बिहार में भी केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया है. जयंत राज ने कहा बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो या अन्य मांग केंद्र की तरफ से पूरी नहीं की जा रही है. 2024 के चुनाव में बीजेपी बिहार में एक-दो सीट जीत जाए तो वही बहुत होगा. बीजेपी की ओर से 40 सीट जीतने के दावे पर जयंत राज ने कहा कि सभी दल दावा करते हैं.

नेता बनना चाह रहे हैं: प्रशांत किशोर की ओर से यह कहने पर बिहार में महागठबंधन बीजेपी को नहीं हरा सकेगा. पहले भी देश में कई जगह महागठबंधन बना लेकिन 2015 को छोड़कर कहीं सफल नहीं हुआ. इस पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि 2015 में तो केवल कुछ ही दल साथ में थे. इस बार 7 दल साथ हैं. इसलिए बीजेपी को एक दो सीट भी आ जाए बहुत है. प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार हैं और अब चुनाव रणनीतिकार से नेता बनना चाह रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः JDU attacked on BJP : अमित शाह के दौरे से महागठबंधन की रैली को जोड़ने की जरूरत नहीं, पूर्णिया से होगा महापरिवर्तन का आगाज

"भारतीय जनता पार्टी बिहार में 1-2 सीट भी नहीं जीत पाएगी. केंद्र सरकार झूठ और फरेब की सरकार है. उन्हीं मुद्दों को चर्चा में लाना चाहती है जिसे जनता नहीं चाहती है"- जयंत राज, लघु जल संसाधन मंत्री

मंत्री जयंत राज.

पटना: बिहार के पटना में बुधवार को भाकपा की 'लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ महारैली' हुई. भाकपा माले की रैली पर जदयू कोटे के मंत्री जयंत राज ने कहा कि सभी पार्टियां अपने-अपने ढंग से रैली और कार्यक्रम करती हैं. कार्यकर्ताओं और वोटरों को मैसेज देने की कोशिश की जाती है, लेकिन महागठबंधन की बड़ी रैली पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पर (Mahagathbandhan rally at Purnea Rangbhoomi Maidan) होने जा रही है. यह ऐतिहासिक होगी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: एक साथ आकर बोले महागठबंधन के नेता- 'पूर्णिया में 25 फरवरी को रैली, सीएम और डिप्टी सीएम होंगे शामिल'

बीजेपी से नाराजगी: बीजेपी के इस मंतव्य पर कि महागठबंधन की रैली बहुत ज्यादा भीड़ नहीं आएगी, जयंत राज ने कहा अब तो बारी बीजेपी की है. बीजेपी से पूरे देश में नाराजगी है. बिहार में भी केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया है. जयंत राज ने कहा बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो या अन्य मांग केंद्र की तरफ से पूरी नहीं की जा रही है. 2024 के चुनाव में बीजेपी बिहार में एक-दो सीट जीत जाए तो वही बहुत होगा. बीजेपी की ओर से 40 सीट जीतने के दावे पर जयंत राज ने कहा कि सभी दल दावा करते हैं.

नेता बनना चाह रहे हैं: प्रशांत किशोर की ओर से यह कहने पर बिहार में महागठबंधन बीजेपी को नहीं हरा सकेगा. पहले भी देश में कई जगह महागठबंधन बना लेकिन 2015 को छोड़कर कहीं सफल नहीं हुआ. इस पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि 2015 में तो केवल कुछ ही दल साथ में थे. इस बार 7 दल साथ हैं. इसलिए बीजेपी को एक दो सीट भी आ जाए बहुत है. प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार हैं और अब चुनाव रणनीतिकार से नेता बनना चाह रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः JDU attacked on BJP : अमित शाह के दौरे से महागठबंधन की रैली को जोड़ने की जरूरत नहीं, पूर्णिया से होगा महापरिवर्तन का आगाज

"भारतीय जनता पार्टी बिहार में 1-2 सीट भी नहीं जीत पाएगी. केंद्र सरकार झूठ और फरेब की सरकार है. उन्हीं मुद्दों को चर्चा में लाना चाहती है जिसे जनता नहीं चाहती है"- जयंत राज, लघु जल संसाधन मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.