ETV Bharat / state

Bihar Politics: जेडीयू का तंज- 'नित्यानंद राय को मोतियाबिंद, इसलिए नहीं दिख रहा नीतीश का काम' - Nityanand Rai got cataract JDU

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर देश के अमर शहीदों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. उन्होंने घोषणा किया था कि आरा रेलवे स्टेशन के पास त्रिभुवन कोठी मोड़ पर बाबू कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. नित्यानंद राय के आरोप पर जदयू प्रवक्ताओं ने निशाना साधा है. पढ़ें, विस्तार से.

Bihar Politics
Bihar Politics
author img

By

Published : May 8, 2023, 4:08 PM IST

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू.

पटना: बाबू वीर कुंवर सिंह को लेकर बीजेपी और जदयू आमने-सामने है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आरा में वीर कुंवर सिंह की विशाल प्रतिमा बनाने की घोषणा की है और नीतीश सरकार पर वीर कुंवर सिंह को लेकर उपेक्षा का आरोप लगाया है. नित्यानंद राय के आरोप पर जदयू प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ेंः Arrah News: 'आरा में होगा वीर कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा का निर्माण'- नित्यानंद राय

राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा का क्या हुआः जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा पिछले साल 23 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमृत महोत्सव के तहत वीर कुंवर सिंह जयंती पर बड़ा कार्यक्रम किया था और झंडा फहराने का रिकॉर्ड बनाया था. उसमें राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा भी की थी, लेकिन उस घोषणा का क्या हुआ. यहां तक कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में वीर कुंवर सिंह का नाम तक दर्ज नहीं कराया गया.

"हम लोगों ने पूरे देश में विजयोत्सव कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने की मांग की थी, लेकिन उस पर भी केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया. यहां तक कि अमित शाह जब आए थे वीर कुंवर सिंह संग्रहालय देखने भी नहीं गये, क्योंकि उसका निर्माण नीतीश कुमार ने कराया है"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

इलाज कराएं नित्यानंद रायः नीरज ने कहा कि नित्यानंद राय कहते हैं कि नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया है जबकि नीतीश कुमार ने जो किया है वह सबके सामने है. इसकी चर्चा हम लोग पहले भी कर चुके हैं. वहीं जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह ने कहा कि नित्यानंद राय को मोतियाबिंद हो गया है, इसलिए नीतीश कुमार वीर कुंवर सिंह के नाम पर जो काम किया है उन्हें दिख नहीं रहा है. बेहतर होगा कि अपना इलाज करा लें.



नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू.

पटना: बाबू वीर कुंवर सिंह को लेकर बीजेपी और जदयू आमने-सामने है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आरा में वीर कुंवर सिंह की विशाल प्रतिमा बनाने की घोषणा की है और नीतीश सरकार पर वीर कुंवर सिंह को लेकर उपेक्षा का आरोप लगाया है. नित्यानंद राय के आरोप पर जदयू प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ेंः Arrah News: 'आरा में होगा वीर कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा का निर्माण'- नित्यानंद राय

राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा का क्या हुआः जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा पिछले साल 23 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमृत महोत्सव के तहत वीर कुंवर सिंह जयंती पर बड़ा कार्यक्रम किया था और झंडा फहराने का रिकॉर्ड बनाया था. उसमें राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा भी की थी, लेकिन उस घोषणा का क्या हुआ. यहां तक कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में वीर कुंवर सिंह का नाम तक दर्ज नहीं कराया गया.

"हम लोगों ने पूरे देश में विजयोत्सव कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने की मांग की थी, लेकिन उस पर भी केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया. यहां तक कि अमित शाह जब आए थे वीर कुंवर सिंह संग्रहालय देखने भी नहीं गये, क्योंकि उसका निर्माण नीतीश कुमार ने कराया है"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

इलाज कराएं नित्यानंद रायः नीरज ने कहा कि नित्यानंद राय कहते हैं कि नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया है जबकि नीतीश कुमार ने जो किया है वह सबके सामने है. इसकी चर्चा हम लोग पहले भी कर चुके हैं. वहीं जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह ने कहा कि नित्यानंद राय को मोतियाबिंद हो गया है, इसलिए नीतीश कुमार वीर कुंवर सिंह के नाम पर जो काम किया है उन्हें दिख नहीं रहा है. बेहतर होगा कि अपना इलाज करा लें.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.