ETV Bharat / state

Karpoori Thakur Birth Anniversary: किसके कर्पूरी? जयंती के बहाने अति पिछड़ों को गोलबंद करने की कोशिश - etv bharat news

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती आज मनाई जा रही है. इसके लिए जदयू व राजद ने पूरी तैयारी की है. वैसे तो कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर साल मनाई जाती है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए कुछ अधिक ही सरगर्मी है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर.

जननायक कर्पूरी ठाकुर
जननायक कर्पूरी ठाकुर
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:52 AM IST

पटनाः आज कर्पूरी ठाकुर की जयंती (Karpoori Thakur Birth Anniversary) मनाने की तैयारी जदयू ने की है. इसको लेकर पटना के सबसे बड़े हॉल को बुक किया गया है. कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा समाज से आते थे तो उस समाज को साधने की बड़ी तैयारी की गई है. यह कार्यक्रम जदयू अपने बैनर तले करा रहा है तो, मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः Karpoori Thakur Birth Anniversary: RJD की बड़ी तैयारी, क्या वोट बैंक साधने पर है नजर?

कार्यक्रम में हजारों लोग होंगे शामिलः जदयू के नेताओं का दावा है कि इस कार्यक्रम में भी 40 से 50 हजार लोग पटना आएंगे. दूसरी तरफ, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से प्रखंड स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज एहमद ने बताया कि 24 जनवरी को 534 प्रखंडों मुख्यालयों में संविधान बचाओ- देश बचाओ अभियान के तहत पार्टी के नेताओं- कार्यकर्ताओं के द्वारा संकल्प लिया जाएगा। मकसद कर्पूरी ठाकुर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है.

नेताओं का एक दूसरे पर वारः वहीं, कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजन को लेकर पार्टी के नेताओं ने अपनी-अपनी राय रखी है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि जन्मतिथि और पुण्यतिथि मना लेना ये अलग काम है, उनके रास्ते पर चलना अलग बात है, तो वहीं जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को जमीन पर उतारने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. जबकि आरजेडी के एजाज अहमद कहते हैं कि बीजेपी जिस विचारधारा को लेकर चलती है कर्पूरी ठाकुर उसके विरोध में थे.

"जन्मतिथि और पुण्यतिथि मना लेना ये अलग काम है, उनके रास्ते पर चलना अलग बात है. बीजेपी कर्पूरी ठाकुर के अंत्योदय के सपने को आगे बढ़ा रही है. आरजेडी के लोगों को कर्पूरी ठाकुर मनाने का अधिकार भी नहीं है. वो परिवार वाद के घोर विरोधी थे.''- संजय टाइगर, प्रवक्ता, बीजेपी

''कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को जमीन पर उतारने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. पिछले 17 साल से बिहार में विकास इसी आधार पर हो रहा है.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

''बीजेपी को कर्पूरी जयंती मनाने का अधिकार नहीं है. क्योंकि बीजेपी जिस विचारधारा को लेकर चलती है कर्पूरी ठाकुर उसके विरोध में थे. लालू प्रसाद यादव ने कर्पूरी ठाकुर के संकल्प को हमेशा आगे बढ़ाया है.''- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

पटनाः आज कर्पूरी ठाकुर की जयंती (Karpoori Thakur Birth Anniversary) मनाने की तैयारी जदयू ने की है. इसको लेकर पटना के सबसे बड़े हॉल को बुक किया गया है. कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा समाज से आते थे तो उस समाज को साधने की बड़ी तैयारी की गई है. यह कार्यक्रम जदयू अपने बैनर तले करा रहा है तो, मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः Karpoori Thakur Birth Anniversary: RJD की बड़ी तैयारी, क्या वोट बैंक साधने पर है नजर?

कार्यक्रम में हजारों लोग होंगे शामिलः जदयू के नेताओं का दावा है कि इस कार्यक्रम में भी 40 से 50 हजार लोग पटना आएंगे. दूसरी तरफ, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से प्रखंड स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज एहमद ने बताया कि 24 जनवरी को 534 प्रखंडों मुख्यालयों में संविधान बचाओ- देश बचाओ अभियान के तहत पार्टी के नेताओं- कार्यकर्ताओं के द्वारा संकल्प लिया जाएगा। मकसद कर्पूरी ठाकुर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है.

नेताओं का एक दूसरे पर वारः वहीं, कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजन को लेकर पार्टी के नेताओं ने अपनी-अपनी राय रखी है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि जन्मतिथि और पुण्यतिथि मना लेना ये अलग काम है, उनके रास्ते पर चलना अलग बात है, तो वहीं जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को जमीन पर उतारने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. जबकि आरजेडी के एजाज अहमद कहते हैं कि बीजेपी जिस विचारधारा को लेकर चलती है कर्पूरी ठाकुर उसके विरोध में थे.

"जन्मतिथि और पुण्यतिथि मना लेना ये अलग काम है, उनके रास्ते पर चलना अलग बात है. बीजेपी कर्पूरी ठाकुर के अंत्योदय के सपने को आगे बढ़ा रही है. आरजेडी के लोगों को कर्पूरी ठाकुर मनाने का अधिकार भी नहीं है. वो परिवार वाद के घोर विरोधी थे.''- संजय टाइगर, प्रवक्ता, बीजेपी

''कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को जमीन पर उतारने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. पिछले 17 साल से बिहार में विकास इसी आधार पर हो रहा है.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

''बीजेपी को कर्पूरी जयंती मनाने का अधिकार नहीं है. क्योंकि बीजेपी जिस विचारधारा को लेकर चलती है कर्पूरी ठाकुर उसके विरोध में थे. लालू प्रसाद यादव ने कर्पूरी ठाकुर के संकल्प को हमेशा आगे बढ़ाया है.''- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.