पोस्टर के जरिए JDU ने RJD को दिया जवाब, 'जिन्न' ने भी लालू से मोड़ा मुंह - लालू के जिन्न ने भी मोड़ा मुंह
जेडीयू की तरफ से पोस्टर राजधानी पटना के व्यस्त चौराहा इनकम टैक्स और डाक बंगला चौराहा पर लगाया गया है. पोस्टर को लेकर लोगों में कई बार उत्सुकता भी रहती है. लेकिन राजधानी के लोगों का मानना है कि पोस्टर से बहुत ज्यादा असर पड़ने वाला नहीं है.
पटना: बिहार विधानसभा के चुनावी साल में विपक्षी पार्टी आरजेडी और सत्ताधारी दल जेडीयू एक दूसरे पर पोस्टर से निशाना साध रहे हैं. आरजेडी की तरफ से नीतीश कुमार निशाने पर हैं, तो जेडीयू के निशाने पर लालू प्रसाद यादव. आरजेडी ने 3 फरवरी को दिन में दो पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार के विकास के दावे पर सवाल कर जवाब मांगा था. जिस पर जेडीयू ने 4 फरवरी की देर रात पोस्टर लगाकर उन सवालों का जवाब दे दिया.
जेडीयू के पोस्टर में जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी और विकास की चर्चा है. वहीं, न्याय व्यवस्था को लेकर लालू प्रसाद यादव, राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन को जेल में दिखाया गया है. जेडीयू के पोस्टर में जिन्न की भी चर्चा की गई है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव हमेशा जिन्न की बात करते थे. वहीं, इस पोस्टर में जिन्न लालू प्रसाद यादव की बातों में नहीं आने वाला दिखाया गया है.
जेडीयू ने कहा- पार्टी का अधिकारिक पोस्टर नहीं
जेडीयू की तरफ से पोस्टर राजधानी पटना के व्यस्त चौराहा इनकम टैक्स और डाक बंगला चौराहा पर लगाया गया है. पोस्टर को लेकर लोगों में कई बार उत्सुकता भी रहती है. लेकिन राजधानी के लोगों का मानना है कि पोस्टर से बहुत ज्यादा असर पड़ने वाला नहीं है. ऐसे जेडीयू की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि पार्टी कोई आधिकारिक पोस्टर जारी नहीं कर रही है. शुभचिंतक जरूर जवाब दे रहे हैं.
1 दर्जन से अधिक लगे हैं पोस्टर
बता दें कि आरजेडी और जेडीयू की तरफ से एक दर्जन से अधिक पोस्टर लगाए जा चुके हैं. आरजेडी ने अधिकांश पोस्टर आधिकारिक रूप से अपनी पार्टी कार्यालय में लगाया है, लेकिन जेडीयू ने आधिकारिक रूप से एकमात्र पोस्टर लगाया है. भय बनाम भरोसा का. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि आरजेडी को जवाब देने के लिए जितने भी पोस्टर लगाए गए हैं वह समर्थकों की तरफ से लगे हैं.
देखिये रिपोर्ट---
Body: जदयू के पोस्टर में जिन्न ने भी लालू से की तौबा---
बिहार विधानसभा का चुनावी साल है और इसलिए बिहार की प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी और प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू एक दूसरे पर पोस्टर से निशाना साध रहे हैं। आरजेडी के तरफ से नीतीश कुमार निशाने पर है तो जदयू के तरफ से लालू प्रसाद यादव। आरजेडी ने 3 फरवरी को एक ही दिन में दो पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार के विकास के दावे पर सवाल खड़ा किया था और कई सवाल का जवाब मांगा था। जदयू ने 4 फरवरी की देर रात पोस्टर लगाकर उन सवालों का जवाब दिया है । जदयू के पोस्टर में जहां शिक्षा, स्वास्थ्य , रोटी और विकास की तो चर्चा है ही साथ ही न्याय व्यवस्था को लेकर लालू प्रसाद यादव, राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन को जेल में दिखाया गया है। जदयू के पोस्टर में जिन्न की भी चर्चा की गई है। लालू प्रसाद यादव हमेशा जिन्न की बात करते थे तो इस पोस्टर में जिन्न से कहलवाया गया है कि अब लालू प्रसाद यादव की बातों में आने वाले नहीं हैं।
जो पोस्टर जारी किए गए हैं वह पटना के इनकम टैक्स और डाक बंगला चौराहा पर जो राजधानी का व्यस्त चौराहा है। पोस्टर को लेकर लोगों मैं कई बार उत्सुकता भी रहती है लेकिन राजधानी के लोगों ने कहा कि पोस्टर से बहुत ज्यादा असर पड़ने वाला नहीं है।
बाइट्स-- विवेक कुमार छात्र
सचिन, राजधानीवासी
जवाहर मिस्त्री, राहगीर
जदयू ने कहा पार्टी का अधिकारिक पोस्टर नहीं----
ऐसे जदयू के तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि पार्टी कोई अधिकारी पोस्टर जारी नहीं कर रही है। शुभचिंतक जरूर जवाब दे रहे हैं।
बाईट-- राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता
Conclusion:1 दर्जन से अधिक पोस्टर जदयू आरजेडी ने लगाए---
आरजेडी और जदयू के तरफ से एक दर्जन से अधिक पोस्टर लगाए जा चुके हैं । आरजेडी ने अधिकांश पोस्टर अधिकारिक रूप से अपने पार्टी कार्यालय में लगाया है लेकिन जदयू के तरफ से आधिकारिक रूप से एकमात्र पोस्टर लगाया गया है भय बनाम भरोसा का । इसके अलावा जितने भी पोस्टर लगाए गए हैं आरजेडी को जवाब देने के लिए जदयू का साफ कहना है कि वे सब शुभचिंतक और पार्टी कार्यकर्ता की ओर से है ।।लिहाजा अब देखना है जदयू के इस पोस्टर के बाद आरजेडी का नया पोस्टर क्या होता है।
अविनाश, पटना।