पटना: प्रदेश में होनेवाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी और आरजेडी के अलावा जेडीयू ने भी बुधवार को लिस्ट जारी की है.
लिस्ट में शामिल हैं ये लोग
सीएम नीतीश कुमार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर उपचुनाव के दौरान स्टार प्रचारक होंगे. इसके अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता और सांसद आरसीपी सिंह का भी नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट में है.
इन सीटों पर होने हैं चुनाव
चुनाव प्रचार के दौरान प्रवक्ताओं की लिस्ट में सिर्फ संजय सिंह का नाम दिया गया है. उपचुनाव में पूर्व एमएलसी संजय सिंह भी पार्टी के स्टार प्रचारक रहेंगे. बता दें कि 5 विधानसभा सीटों में 4 पर जेडीयू ने अपना उम्मीदवार उतारा है. सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर, दरौंधा और बेलहर सीट पर नीतीश के उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. वहीं, किशनगंज सीट पर बीजेपी ने प्रत्याशी उतारा है.
बीजेपी ने भी जारी की लिस्ट
बीजेपी ने भी 35 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किया है. इसमें धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. भूपेंद्र यादव, डॉ. संजय जायसवाल, नित्यानंद राय, सुशील मोदी और गिरिराज सिंह को शामिल किया है.