पटना: जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बिहार के नए 41 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. विधानसभा चुनाव के बाद ही पार्टी नेताओं की ओर से लगातार संगठन को लेकर मंथन हो रहा था और उसके बाद पार्टी ने यह बड़ा फैसला लिया है. जारी किए गए सूची में कई नए चेहरे हैं. इसमें लव-कुश समीकरण पर विशेष जोर दिया गया है.
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए अच्छा काम नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने और नए लोगों को मौका दिए जाने की बात कही थी. वहीं सोमवार को नीतीश कुमार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ मंथन के बाद उमेश कुशवाहा ने 41 जिलाध्यक्षों का मनोनयन कर दिया है. साथ ही इसकी सूची भी जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें:- चुनाव में अच्छा काम नहीं करने वाले जदयू नेताओं पर होगी कार्रवाई, कई जिला अध्यक्षों पर गिर सकती है गाज
पार्टी का संगठन को लेकर बड़ा फैसला
गौरतलब है कि जदयू में पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले गए. फिर प्रदेश अध्यक्ष बदले गए और अब जिलाध्यक्षों को भी बदला गया है. पार्टी को नया रूप देने की कवायद अब अंतिम दौर में है. बता दें कि, विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी का यह बड़ा फैसला है. पार्टी आगे भी संगठन स्तर पर कई बड़े कदम उठाने वाली है.