पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने बाहुबली रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह को वैशाली के महनार से टिकट दिया है. बुधवार देर रात तेजस्वी यादव ने उन्हे पार्टी का सिंबल भी दे दिया. इस जेडीयू ने तंज कसा है, पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के विरोधी को टिकट देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
तेजस्वी यादव पर तंज
अभिषेक झा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में चोरी-चुपके रामा सिंह की राजद में एंट्री करवा कर और उनकी पत्नी को टिकट देकर तेजस्वी यादव ने स्वर्गीय रघुवंश बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. राजनीतिक सुचिता को हर वक्त ताक पर रखने वाली पार्टी आरजेडी का असली चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है.
रात के अंधेरे में चोरी-चुपके रामा सिंह की राजद में एंट्री करवा कर और उनकी पत्नी को टिकट देकर तेजस्वी यादव ने स्वर्गीय रघुवंश बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. राजनीतिक सुचिता को हर वक्त ताक पर रखने वाली पार्टी आरजेडी का असली चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है.-अभिषेक झा,प्रवक्ता,जेडीयू
'झूठी सहानुभूति का बड़ा नाटक'
अभिषेक झा ने कहा कि रघुवंश बाबू लगातार रामा सिंह का विरोध कर रहे थे. जब वे जीवित थे तब भी आरजेडी की तरफ से उनका कितना अपमान हुआ. उनके निधन के बाद भी आरजेडी अपमानित कर रही है. तेज प्रताप यादव ने रघुवंश बाबू को एक लोटा पानी के बराबर संज्ञा दी. उनके निधन के बाद इन लोगों ने झूठी सहानुभूति का बड़ा नाटक किया.
तेजस्वी यादव से सवाल
रघुवंश बाबू इनके रवैये से इस कदर आहत थे कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. रघुवंश बाबू के परिवार के लोगों ने उनका पार्थिव शरीर तक आरजेडी कार्यालय नहीं आने दिया.इन सभी बातों को दरकिनार करके अंत में वही हुआ जो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चाहते थे. जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव से सवाल किया की स्वर्गीय रघुवंश बाबू का जीते जी तो आप सम्मान नहीं कर पाए, लेकिन उनके देहांत के बाद भी आपने उन्हें ये किस तरह की श्रद्धांजलि दी है, इसका जवाब आपको देना चाहिए.