पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ दिनों से दलित की राजनीति गरमाई हुई है. पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक ने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी में जाने पर सीएम नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताया. इस पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और मुख्यमंत्री को दलित के पक्ष में सबसे ज्यादा काम करने वाला नेता बताया.
जेडीयू के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने श्याम रजक पर हमला करते हुए कहा कि जेडीयू से इस्तीफा क्या दिया, उनके सुर बदल गए हैं. कल तक जिस जेडीयू और नीतीश कुमार के नेतृत्व में वह सत्ता सुख भोग रहे थे, आज उनके खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को आगामी चुनाव में दलित मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा कराना चाहिए.
वर्तमान सरकार दलित के उत्थान के लिए कर रही है काम
इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो एक बार दलित नेता जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन आज जो आरजेडी में दलित नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं, अगर हिम्मत है तो वे अपनी पार्टी के वरिष्ट नेताओं से कहें कि दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करें. साथ ही संतोष निराला ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार दलित के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है. दलित छात्र हो या नौजवान सभी को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर दिए जा रहे हैं.