पटनाः नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के कोरोना को लेकर नीतीश सरकार पर लगाए गए आरोप को लेकर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा तेजस्वी झूठे और बेबुनियाद आरोपों से जनता को गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई लाभ मिलने वाला नहीं है. बिहार की जनता उन्हें पहचान चुकी है. राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस प्रकार से आरोप लगा रहे हैं. साफ लगता है कि कुंठा और हताशा में हैं.
कुंठा और हताशा जाहिर कर रहे हैं तेजस्वी
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना टेस्टिंग को लेकर सवाल खड़े किए जाने पर कहा कि झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाना तेजस्वी यादव की पहचान बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि एक लाख कोरोना जांच के लक्ष्य के करीब बिहार तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में तेजस्वी यादव सराहना करने के बजाय तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं और अपनी कुंठा और हताशा जाहिर कर रहे हैं.
तेजस्वी शुरू से कोरोना पर हमलावर
तेजस्वी यादव कोरोना टेस्टिंग को लेकर शुरू से नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. यही नहीं सहयोगी लोजपा के नेता भी इसको लेकर सवाल खड़ा कर चुके हैं. लेकिन जदयू नेताओं का दावा शुरू से है कि कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे बेहतर प्रबंधन कर रहे हैं.