ETV Bharat / state

New Parliament Building : 'देश में अघोषित आपातकाल, 2024 में होगा बीजेपी का सफाया' - ललन सिंह

पटना हाईकोर्ट के समीप आंबेडकर मूर्ति के पास धरना देते हुए ललन सिंह ने कहा कि ललन सिंह ने कहा कि देश में अभी अघोषित आपातकाल है. सभी संवैधानिक संस्थाओं पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि यदि 2024 में नरेंद्र मोदी जीत गए तो इनके विरोध में बोलने वाले को रोड पर से उठा लिया जाएगा और जेल में डाल दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
author img

By

Published : May 28, 2023, 5:23 PM IST

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नए संसद का उद्घाटन कर दिया है. कई विपक्षी दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया. इसको लेकर उसमें जदयू भी शामिल हैं. जदयू के तरफ से पटना में धरना और अनशन भी किया गया. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल हुए. ललन सिंह ने कहा कि देश में अभी अघोषित आपातकाल है. सभी संवैधानिक संस्थाओं पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि यदि 2024 में नरेंद्र मोदी जीत गए तो इनके विरोध में बोलने वाले को सड़क से उठा लिया जाएगा और जेल में डाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: New Parliament Building: RJD का विवादित ट्वीट, ताबूत से की नए संसद भवन की तुलना

जनता देगी जवाब: ललन सिंह ने कहा कि इसका जीता जागता प्रमाण राहुल गांधी हैं. उन्होंने भाजपा के खिलाफ भाषण दिया. संसद में इनके खिलाफ उनकी सदस्यता समाप्त करा दी. सदस्यता समाप्त हुई और दूसरे दिन उनको घर खाली करने का नोटिस थमा दिया. यही इनका लोकतंत्र है. सुशील मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेता यही चाहते हैंं. लेकिन इस तरह के लोकतंत्र को देश की जनता स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. पटना हाईकोर्ट के समीप आंबेडकर मूर्ति के पास धरना देते हुए ललन सिंह ने कहा कि जब संसद भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया. उस समय भी दलित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बुलाया नहीं गया, जबकि उस समय हम लोग महागठबंधन में थे. उसके बावजूद राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन दिया था, लेकिन उनका भी अपमान किया गया.

"देश में अभी अघोषित आपातकाल है. सभी संवैधानिक संस्थाओं पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि यदि 2024 में नरेंद्र मोदी जीत गए तो इनके विरोध में बोलने वाले को रोड पर से उठा लिया जाएगा और जेल में डाल दिया जाएगा."- ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

छापेमारी से हमलोग डरने वाले नहीं: लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी की छापेमारी पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर रोज सुशील मोदी जी कहते हैं कि ललन सिंह ने कंप्लेन किया था. 2015 में जब हम लोग महागठबंधन में थे तब 2017 में छापेमारी हुई. फिर जब हम लोग महागठबंधन में गए तो फिर 2017 में छापेमारी हुई. हम लोगों को लगा कि कुछ होगा फिर हम लोग अलग हो गए. आखिर क्यों डराना चाहते हैं. कोई डरने वाला नहीं है. ललन सिंह ने कहा हम लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को सलाम करते हैं. उन्होंने कहा कि जितना छापेमारी करवाना हो करवा लें महागठबंधन टूटने वाला नहीं है.

बीजेपी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी चुनाव हारेंगे: ललन सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी चुनाव हारेंगे. 2024 में लोकसभा का चुनाव भी हारेंगे और नीतीश कुमार का विपक्षी एकजुटता का अभियान सफल होगा. देश भाजपा मुक्त होगा. ललन सिंह ने कहा कि आज हम लोगों को यहां से संकल्प लेकर जाना है कि इनके संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी फैसले का मजबूती से विरोध करेंगे.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नए संसद का उद्घाटन कर दिया है. कई विपक्षी दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया. इसको लेकर उसमें जदयू भी शामिल हैं. जदयू के तरफ से पटना में धरना और अनशन भी किया गया. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल हुए. ललन सिंह ने कहा कि देश में अभी अघोषित आपातकाल है. सभी संवैधानिक संस्थाओं पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि यदि 2024 में नरेंद्र मोदी जीत गए तो इनके विरोध में बोलने वाले को सड़क से उठा लिया जाएगा और जेल में डाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: New Parliament Building: RJD का विवादित ट्वीट, ताबूत से की नए संसद भवन की तुलना

जनता देगी जवाब: ललन सिंह ने कहा कि इसका जीता जागता प्रमाण राहुल गांधी हैं. उन्होंने भाजपा के खिलाफ भाषण दिया. संसद में इनके खिलाफ उनकी सदस्यता समाप्त करा दी. सदस्यता समाप्त हुई और दूसरे दिन उनको घर खाली करने का नोटिस थमा दिया. यही इनका लोकतंत्र है. सुशील मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेता यही चाहते हैंं. लेकिन इस तरह के लोकतंत्र को देश की जनता स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. पटना हाईकोर्ट के समीप आंबेडकर मूर्ति के पास धरना देते हुए ललन सिंह ने कहा कि जब संसद भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया. उस समय भी दलित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बुलाया नहीं गया, जबकि उस समय हम लोग महागठबंधन में थे. उसके बावजूद राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन दिया था, लेकिन उनका भी अपमान किया गया.

"देश में अभी अघोषित आपातकाल है. सभी संवैधानिक संस्थाओं पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है. उन्होंने कहा कि यदि 2024 में नरेंद्र मोदी जीत गए तो इनके विरोध में बोलने वाले को रोड पर से उठा लिया जाएगा और जेल में डाल दिया जाएगा."- ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

छापेमारी से हमलोग डरने वाले नहीं: लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी की छापेमारी पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर रोज सुशील मोदी जी कहते हैं कि ललन सिंह ने कंप्लेन किया था. 2015 में जब हम लोग महागठबंधन में थे तब 2017 में छापेमारी हुई. फिर जब हम लोग महागठबंधन में गए तो फिर 2017 में छापेमारी हुई. हम लोगों को लगा कि कुछ होगा फिर हम लोग अलग हो गए. आखिर क्यों डराना चाहते हैं. कोई डरने वाला नहीं है. ललन सिंह ने कहा हम लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को सलाम करते हैं. उन्होंने कहा कि जितना छापेमारी करवाना हो करवा लें महागठबंधन टूटने वाला नहीं है.

बीजेपी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी चुनाव हारेंगे: ललन सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी चुनाव हारेंगे. 2024 में लोकसभा का चुनाव भी हारेंगे और नीतीश कुमार का विपक्षी एकजुटता का अभियान सफल होगा. देश भाजपा मुक्त होगा. ललन सिंह ने कहा कि आज हम लोगों को यहां से संकल्प लेकर जाना है कि इनके संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी फैसले का मजबूती से विरोध करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.