ETV Bharat / state

Bihar Politics: ललन सिंह का जेपी नड्डा पर निशाना- 'भारत ने ना कभी घुटना टेका और ना टेकेगा' - जे पी नड्डा के कर्नाटक में दिए बयान

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया और कहा कि भारत ने कभी घुटने नहीं टेके और न टेकेगा. जेपी नड्डा अपने इतिहास के ज्ञान को पॉलिश कर लें... पढ़ें-

ललन सिंह, अध्यक्ष, जेडीयू
ललन सिंह, अध्यक्ष, जेडीयू
author img

By

Published : May 6, 2023, 10:31 PM IST

पटना : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के कर्नाटक में दिए बयान पर जमकर हमला बोला है. पार्टी ने जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत ने ना कभी किसी देश के सामने घुटना टेका है और ना ही टेकेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जेपी नड्डा का ये बयान उनके राजनीतिक दिवालिएपन को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity : 9 मई को ओडिशा सीएम से मिलेंगे नीतीश, पटना में महाजुटान से पहले दिखेगा 'नवीन' समीकरण?

''नड्डा जी को अपने इतिहास की समझ को थोड़ा पॉलिश करना चाहिए और भारत के हज़ारों साल के इतिहास को समझना चाहिए. भारत की धरती ने राम को भी जन्म दिया है, भगवान महावीर को भी दिया है और गौतम बुद्ध का संदेश भी यहीं से निकला है.''- ललन सिंह, अध्यक्ष, जेडीयू



'भारत ने जब घुटने पर ला खड़ा किया..': ललन सिंह ने यह भी कहा कि यह वही धरती है जहां गांधी भी थे, सुभाष चंद्र बोस भी थे और भगत सिंह और चंद्र शेखर भी थे. यहां नेहरू, पटेल जैसे राष्ट्र भक्त भी थे, जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी. यहां लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी बाजपेयी जैसे प्रधानमंत्री भी हुए जिन्होंने एक नहीं कई बार पाकिस्तान के दांत खट्टे किए. नाड्डाजी “मैं आपको 1971 का युद्ध भी विशेष कर याद दिलाता हूँ जब भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आज़ाद करवाया और विश्व की तमाम शक्तियों को घुटने पे ला खड़ा किया था.


इतिहास बदलने वालों को सबक सिखाएगी जनता: राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यहां जेपी, लोहिया कर्पूरी जी जैसे नेता भी थे, जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सरकार से लड़ाई लड़ी और देश में लोकतंत्र को दोबारा स्थापित किया. जद(यू) ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में अगर बीजेपी लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश करेगी, इतिहास को बदलने की कोशिश करेगी तो नीतीश कुमार की अगुवाई में भारत के तमाम राजनीतिक दल उसे सबक सिखाने का हौसला रखते हैं.

पटना : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के कर्नाटक में दिए बयान पर जमकर हमला बोला है. पार्टी ने जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत ने ना कभी किसी देश के सामने घुटना टेका है और ना ही टेकेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जेपी नड्डा का ये बयान उनके राजनीतिक दिवालिएपन को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity : 9 मई को ओडिशा सीएम से मिलेंगे नीतीश, पटना में महाजुटान से पहले दिखेगा 'नवीन' समीकरण?

''नड्डा जी को अपने इतिहास की समझ को थोड़ा पॉलिश करना चाहिए और भारत के हज़ारों साल के इतिहास को समझना चाहिए. भारत की धरती ने राम को भी जन्म दिया है, भगवान महावीर को भी दिया है और गौतम बुद्ध का संदेश भी यहीं से निकला है.''- ललन सिंह, अध्यक्ष, जेडीयू



'भारत ने जब घुटने पर ला खड़ा किया..': ललन सिंह ने यह भी कहा कि यह वही धरती है जहां गांधी भी थे, सुभाष चंद्र बोस भी थे और भगत सिंह और चंद्र शेखर भी थे. यहां नेहरू, पटेल जैसे राष्ट्र भक्त भी थे, जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी. यहां लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी बाजपेयी जैसे प्रधानमंत्री भी हुए जिन्होंने एक नहीं कई बार पाकिस्तान के दांत खट्टे किए. नाड्डाजी “मैं आपको 1971 का युद्ध भी विशेष कर याद दिलाता हूँ जब भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आज़ाद करवाया और विश्व की तमाम शक्तियों को घुटने पे ला खड़ा किया था.


इतिहास बदलने वालों को सबक सिखाएगी जनता: राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यहां जेपी, लोहिया कर्पूरी जी जैसे नेता भी थे, जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सरकार से लड़ाई लड़ी और देश में लोकतंत्र को दोबारा स्थापित किया. जद(यू) ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में अगर बीजेपी लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश करेगी, इतिहास को बदलने की कोशिश करेगी तो नीतीश कुमार की अगुवाई में भारत के तमाम राजनीतिक दल उसे सबक सिखाने का हौसला रखते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.