पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. जबसे वह बिहार में एनडीए का साथ छोड़कर महगठबंधन की सरकार बनाए तबसे यही चर्चा है कि नीतीश कुमार 2024 में प्रधानमंत्री पद के विपक्ष की ओर से उम्मीदवार होंगे. हालांकि नीतीश कुमर खुद इसको खंडित कर चुके हैं. अब इसपर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपना बयान दिया है.
ये भी पढ़ें - बोले मुकेश सहनी- BJP को निषादों की हाय लगी, नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल
"नीतीश कुमार को हम PM के रूप में हम देखना पसंद नहीं करते. हमने बार-बार कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है. लेकिन, प्रधानमंत्री बनने के लायक जितने गुण हो सकते हैं वो नीतीश कुमार में है. नीतीश कुमार जी सारे विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर परास्त करने के लिए एकजुट करेंगे और हार जाएंगे तो जिसको बनना है प्रधानमंत्री बन जाए.''- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
वो पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन.. : ललन सिंह ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने जो कहा है वही बात तो हम कह रहे हैं कि नीतीश कुमार में वो सारे गुण हैं, जो प्रधानमंत्री के बनने के लिए होता है. इसलिए वो पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है. वैसे यह बताना भी जरूरी है कि जेडीयू के कई नेता कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं.
यूपीए का संयोजक नामित करने की तैयारी: महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को यूपीए का संयोजक नामित किए जाने की तैयारी है. महागठबंधन में शामिल सबसे बड़े घटक दल राजद ने नीतीश कुमार के पक्ष में आवाज बुलंद किया है. राजद नेता लगातार यह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार सशक्त उम्मीदवार हैं. महागठबंधन नेता देश भर में उन योजनाओं को प्रसारित करेंगे जिसे राष्ट्रीय स्तर पर अंगीकार किया गया. ऐसी योजनाओं की फेहरिस्त लंबी है जिससे राष्ट्रीय पहचान मिली. इनमें छात्राओं के लिए साइकिल योजना, जल जीवन हरियाली, महिलाओं को आरक्षण, हर घर नल का जल योजना ,हर घर बिजली और मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना सफल साबित हुई है और इसे प्रचारित किए जाने की योजना है.
भाजपा की नीतीश के खिलाफ रणनीति: वहीं नीतीश से निपटने के लिए भाजपा का एक्शन प्लान तैयार है. भाजपा को इस बात का इल्म है कि 2024 में नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी को चुनौती देना चाहते हैं. भाजपा भी नीतीश कुमार की रणनीतियों से निपटने के लिए तैयार है और पार्टी ने एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है. दिल्ली में तमाम कोर कमेटी के नेताओं के साथ भाजपा के शीर्ष नेताओं ने हालात पर मंथन किया और रणनीति भी तैयार की गई. 2024 से पहले भाजपा नीतीश कुमार के नाकामियों को लेकर आक्रमक रहेगी और बाकायदा इसके लिए नेताओं की टीम भी तैयार की गई है.