पटना: दिल्ली में जेडीयू की कमान संभालने के बाद बिहार लौटे राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) लगातार नेताओं से मिल रहे हैं. आज उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की. हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह का दावा- 'अगर JDU कार्यकर्ता इसी तरह उत्साहित रहें तो हम हिमालय को भी गिरा देंगे'
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज पहले जहां उन्होंने भगवान सिंह कुशवाहा की घर वापसी कराई. वहीं वहां से सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंच गए.
एक अणे मार्ग स्थित आवास सीएम आवास में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने काफी देर तक बातचीत की. हालांकि किन मुद्दों को लेकर बातें हुईं, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है.
ललन सिंह और नीतीश कुमार की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने और पटना आगमन के बाद ये उनकी पहली मुलाकात थी. इस दौरान सीएम ने ललन सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया.
आपको बताएं कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ललन सिंह ने जोशीले अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकजुट होकर काम करने की अपील की. उन्होंने दावा किया है कि अगर सभी कार्यकर्ता इसी तरह उत्साहित रहें तो वे आने वाले दिनों में हिमालय पर्वत भी गिरा देंगे. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि खून पसीना से जेडीयू को को एक बार फिर से नंबर वन पार्टी बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- भगवान सिंह कुशवाहा की घर वापसी, मिली JDU प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद ललन सिंह शुक्रवार को ही बिहार लौटे हैं. पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था. पूरे बिहार से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए जेडीयू कार्यालय में मौजूद थे.
इससे पहले 31 जुलाई को जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुंगेर से सांसद ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाया गया था. ललन सिंह नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेताओं में शामिल हैं. वे भूमिहार जाति से आते हैं. इस समाज के लोग शुरू से ही बीजेपी के कोर वोटर माने जाते रहे हैं.