ETV Bharat / state

'जनता कर्फ्यू' की JDU ने की प्रशंसा, कहा- पीएम मोदी की अच्छी पहल

भारत में कोरोना वायरस को स्टेज-2 तक सीमित रखने और इससे बचाव को लेकर पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. उनकी इस पहल की चारो ओर सराहना हो रही है.

'जनता कर्फ्यू'
'जनता कर्फ्यू'
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 4:08 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम लोगों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक घरों में ही रहने का आग्रह किया है. पीएम ने इसे जनता का खुद की स्वेच्छा से लगाए जाने वाला कर्फ्यू यानी 'जनता कर्फ्यू' नाम दिया है. पीएम की इस पहल की जदयू ने सराहना की है. सीएम नीतीश कुमार के मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में जागरुकता आएगी और कोरोना वायरस से बचाव हो सकेगा.

जदयू मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री लगातार बड़े डिसीजन ले रहे हैं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सतर्क हैं. जदयू मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जो जनता कर्फ्यू की बात की है, उससे कोरोना वायरस पर चर्चा और अधिक होगी. लोगों में जागरूकता आएगी और इसका असर यह होगा कि कोरोना वायरस से बचाव में मदद मिलेगी.

जदयू मंत्री महेश्वर हजारी

पीएम ने सही दिशा में उठाया कदम
प्रधानमंत्री की सलाह का विभिन्न क्षेत्र के लोग भी सराहना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की पहल कोरोना वायरस से लड़ने में सही दिशा में उठाया गया कदम बता रहे हैं. बता दें कि इंडिया में कोरोना का कहर दूसरे स्टेज में है. ऐसे में सही समय पर इसको लेकर अलर्ट रहना जरूरी है. अन्य देशों जैसे इटली में कोरोना ने स्टेज 3 और 4 का रूप ले लिया है. जो कि खौफनाक है. इसके चलते देशभर में कोरोना की रोकथाम के लिए इस तरह की अपील की जा रही है.

क्या है स्टेज-2 और स्टेज-3

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, स्टेज-2 का अर्थ है कि अभी वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन (लोगों के बीच आपस में नहीं फैला है) नहीं हुआ है.
  • स्टेज- 3 में कोरोना लोगों के बीच फैल जाएगा.
  • वर्तमान में 100 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं.
  • करीब 7 हजार लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है.
  • भारत में इससे 145 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 3 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम लोगों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक घरों में ही रहने का आग्रह किया है. पीएम ने इसे जनता का खुद की स्वेच्छा से लगाए जाने वाला कर्फ्यू यानी 'जनता कर्फ्यू' नाम दिया है. पीएम की इस पहल की जदयू ने सराहना की है. सीएम नीतीश कुमार के मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में जागरुकता आएगी और कोरोना वायरस से बचाव हो सकेगा.

जदयू मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री लगातार बड़े डिसीजन ले रहे हैं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सतर्क हैं. जदयू मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जो जनता कर्फ्यू की बात की है, उससे कोरोना वायरस पर चर्चा और अधिक होगी. लोगों में जागरूकता आएगी और इसका असर यह होगा कि कोरोना वायरस से बचाव में मदद मिलेगी.

जदयू मंत्री महेश्वर हजारी

पीएम ने सही दिशा में उठाया कदम
प्रधानमंत्री की सलाह का विभिन्न क्षेत्र के लोग भी सराहना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की पहल कोरोना वायरस से लड़ने में सही दिशा में उठाया गया कदम बता रहे हैं. बता दें कि इंडिया में कोरोना का कहर दूसरे स्टेज में है. ऐसे में सही समय पर इसको लेकर अलर्ट रहना जरूरी है. अन्य देशों जैसे इटली में कोरोना ने स्टेज 3 और 4 का रूप ले लिया है. जो कि खौफनाक है. इसके चलते देशभर में कोरोना की रोकथाम के लिए इस तरह की अपील की जा रही है.

क्या है स्टेज-2 और स्टेज-3

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, स्टेज-2 का अर्थ है कि अभी वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन (लोगों के बीच आपस में नहीं फैला है) नहीं हुआ है.
  • स्टेज- 3 में कोरोना लोगों के बीच फैल जाएगा.
  • वर्तमान में 100 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं.
  • करीब 7 हजार लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है.
  • भारत में इससे 145 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 3 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
Last Updated : Mar 20, 2020, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.