पटना: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री की ओर से ट्रस्ट बनाने की घोषणा के बाद बीजेपी और जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही राम मंदिर निर्माण में कोई संशय नहीं रह गया था. सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी का डेट लाइन तय किया था और इसलिए कोर्ट के निर्देश के अनुसार ट्रस्ट निर्माण की घोषणा की गई है.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने ये भी कहा कि राम मंदिर निर्माण में किसी तरह का संशय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी तक ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा था. सर्वोच्च न्यायालय ने इसका समाधान किया है.
राम मंदिर पर अब नहीं होगी सियासत- जेडीयू
प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आ चुका है. ऐसे में इस मुद्दे पर सियासत करने वालों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. जेडीयू राम मंदिर ट्रस्ट निर्माण के फैसले का स्वागत करती है.
ये भी पढ़ें: BJP ने कहा- NRC अभी नहीं, विपक्ष बोला- कभी नहीं
बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के किशोर कुणाल ने 10 करोड़ रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए देने की घोषणा की है.