ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण पर JDU की राय, सर्वदलीय बैठक में सहमति से बने रणनीति - all-party meeting on population control

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल के मुताबिक जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण करना अतिआवश्यक है. सर्वदलीए बैठक में आम सहमति बना कर जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण किया जाए.

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 2:22 PM IST

पटना: जनसंख्या विस्फोटक पर PM नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से चिंता व्यक्त की थी. वहीं, बिहार में सहयोगी पार्टी JDU भी इससे चिंतित है. JDU प्रवक्ता निखिल मंडल ने जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण करने के लिए आम सहमति बनाने की बात कही है. निखिल मंडल के मुताबिक सभी दलों को इस पर चिंतन-मंथन करना चाहिए.

जनसंख्या नियंत्रण पर ईटीवी भारत से बातचीत करते निखिल मंडल

जनसंख्या नियंत्रण पर बने ठोस रणनीति
बिहार में भी जनसंख्या वृद्धि से सूबे के सीएम नीतीश कुमार भी चिंता जाहिर करते रहे हैं. JDU प्रवक्ता निखिल मंडल भी इसे गंभीर विषय मान रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस पर सभी दलों को एक साथ बैठकर कोई ठोस रणनीति बनानी चाहिए.

महिलाओं को बेहतर शिक्षा जरुरी
गौरतलब है कि जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम नीतीश कुमार अपनी भाषणों में जिक्र करते रहे हैं. सूबे की महिलाओं को सही एजुकेशन देकर जनसंख्या नियंत्रित किया जा सकता है. हालांकि बिहार में बड़ी संख्या में लड़कियां हाईस्कूल के बाद आगे पढ़ नहीं पाती हैं. वहीं दूसरी तरफ परिवार नियोजन को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है.

pm modi
लाल किले से जनसंख्या वृद्धि पर बोले पीएम मोदी

पहले भी उठाये जा चुके हैं प्रभावी कदम
जनसंख्या नियंत्रण की मांग बीजेपी के कई नेता लगातार करते रहे हैं. बीजेपी नेताओं की तरफ से हर परिवार को दो बच्चे रखने की पहले से ही कही जा रही है. अब JDU भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कदम उठाने की मांग कर रही है. इससे पहले कांग्रेस की सरकार ने आपातकाल में परिवार नियोजन पर तेजी से अमल किया था. हालांकि कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद परिवार नियोजन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका. लेकिन इस बार पीएम ने लाल किले से पीएम ने जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जाहिर की है.

पटना: जनसंख्या विस्फोटक पर PM नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से चिंता व्यक्त की थी. वहीं, बिहार में सहयोगी पार्टी JDU भी इससे चिंतित है. JDU प्रवक्ता निखिल मंडल ने जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण करने के लिए आम सहमति बनाने की बात कही है. निखिल मंडल के मुताबिक सभी दलों को इस पर चिंतन-मंथन करना चाहिए.

जनसंख्या नियंत्रण पर ईटीवी भारत से बातचीत करते निखिल मंडल

जनसंख्या नियंत्रण पर बने ठोस रणनीति
बिहार में भी जनसंख्या वृद्धि से सूबे के सीएम नीतीश कुमार भी चिंता जाहिर करते रहे हैं. JDU प्रवक्ता निखिल मंडल भी इसे गंभीर विषय मान रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस पर सभी दलों को एक साथ बैठकर कोई ठोस रणनीति बनानी चाहिए.

महिलाओं को बेहतर शिक्षा जरुरी
गौरतलब है कि जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम नीतीश कुमार अपनी भाषणों में जिक्र करते रहे हैं. सूबे की महिलाओं को सही एजुकेशन देकर जनसंख्या नियंत्रित किया जा सकता है. हालांकि बिहार में बड़ी संख्या में लड़कियां हाईस्कूल के बाद आगे पढ़ नहीं पाती हैं. वहीं दूसरी तरफ परिवार नियोजन को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है.

pm modi
लाल किले से जनसंख्या वृद्धि पर बोले पीएम मोदी

पहले भी उठाये जा चुके हैं प्रभावी कदम
जनसंख्या नियंत्रण की मांग बीजेपी के कई नेता लगातार करते रहे हैं. बीजेपी नेताओं की तरफ से हर परिवार को दो बच्चे रखने की पहले से ही कही जा रही है. अब JDU भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कदम उठाने की मांग कर रही है. इससे पहले कांग्रेस की सरकार ने आपातकाल में परिवार नियोजन पर तेजी से अमल किया था. हालांकि कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बाद परिवार नियोजन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका. लेकिन इस बार पीएम ने लाल किले से पीएम ने जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जाहिर की है.

Intro:पटना-- जनसंख्या की विस्फोटक स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से चिंता व्यक्त की थी । प्रधानमंत्री के जनसंख्या की विस्फोटक स्थिति के जिक्र करने से एक बार फिर से जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा शुरू हो गई है । बिहार में भी जनसंख्या की वृद्धि पर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चिंता जाहिर करते रहे हैं । जदयू की ओर से प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि यह गंभीर विषय है और इस पर सभी दलों को एक साथ बैठकर कोई रणनीति बनानी चाहिए।


Body: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी भाषणों में जिक्र भी करते रहे हैं कि महिलाओं में यदि सही ढंग से एजुकेशन चला गया और महिलाएं ग्रेजुएट हो गयी तो जनसंख्या प्रभावी ढंग से नियंत्रित हो जाएगा लेकिन बिहार में बड़ी संख्या में लड़कियां बहुत आगे नहीं पढ़ पाती हैं। देश में परिवार नियोजन के कार्यक्रम भी चलते रहे हैं लेकिन वह भी काफी प्रभावी नहीं रहा है ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सभी बात करते हैं बीजेपी के कई नेता हिंदू और मुस्लिम के लिए सामान दो बच्चे के नियम बनाने की बात भी करते रहे हैं लेकिन अब जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल का कहना है कि इस पर सब को बैठ कर बात करनी चाहिए केंद्र और राज्य सरकारों को इस पर मिल बैठकर विचार करना चाहिए और सभी दल एक सहमति से कोई रणनीति तैयार करें और उसे लागू करना चाहिए।
बाईट--निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता।


Conclusion: देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिये कभी भी प्रभावी ढंग से उपाय नहीं किए गए हैं संजय गांधी के समय जरूर कराई की गई थी लेकिन कांग्रेस की हार के बाद इस बड़े मुद्दे पर किसी ने हाथ डालने की कोशिश नहीं की । अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंख्या की विस्फोटक स्थिति पर चिंता जाहिर की है और सभी दल चाहते हैं कि इस पर नियंत्रण हो। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यदि केंद्र सरकार कानून बनाती है तो उसका समर्थन जदयू जैसे दल करते हैं या नहीं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.