पटना: एनडीए में रहते हुए तीन तलाक के मुद्दे पर जदयू की अलग राय है. तीन तलाक ही नहीं राम मंदिर निर्माण, धारा 370 जैसे मुद्दों पर भी बीजेपी से जदयू की मतभेद है. जदयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी जदयू के बड़े मुस्लिम चेहरे में से हैं और लगातार तीन तलाक पर विरोध करते रहे हैं. अब इस मुद्दे पर बलियावी ने नया बयान दिया है.
तीन तलाक कानून को पास कराने पर केंद्र सरकार के अड़े रहने पर जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा यदि तीन तलाक गलत है तो पत्नी को छोड़ना भी गलत है. पत्नी छोड़ने वाले पतियों के लिए भी सरकार को कानून बनाना चाहिए. सालों तक पत्नी को छोड़ने वाले पतियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए और इसके लिए विधेयक लाना चाहिए लेकिन इस मुद्दे पर सबने चुप्पी साध रखी है.
तीन तलाक कानून का विरोध करते हैं बलियावी
गौरतलब है कि बलियावी पहले भी कई मुद्दों पर ऐसे बयान दिए हैं जो पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करता रहा है. बलियावी तीन तलाक कानून का लगातार विरोध करते रहे हैं. केंद्र सरकार के तीन तलाक विधेयक पास कराने को लेकर हो रही कोशिश के बाद बलियावी ने यह बयान दिया है.