ETV Bharat / state

Lalan Singh :'केंद्र की तरह विज्ञापन निकालकर 133 नियुक्ति पत्र नहीं बांटेंगे' .. ललन सिंह बोले- 'गांधी मैदान में इतिहास रचा जाएगा' - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में रोजगार को लेकर सियासत शुरू है. बिहार में गिरिराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 133 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया है. इस पर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह बड़ा विज्ञापन निकालकर 133 लोगों को नौकरी देते हैं और गोदी मीडिया गुणगान करती है. गांधी मैदान में इतिहास रचा जाएगा.

ललन सिंह
ललन सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 7:44 PM IST

ललन सिंह का बयान

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में बीपीएससी की ओर से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं. वहीं प्रधानमंत्री की ओर से शनिवार को देश भर में 50000 नियुक्ति पत्र बांटा गया है, लेकिन बिहार में सिर्फ 133 लोगों को नौकरी दी गई. इसी पर अब जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चुटकी लेते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में शिविर लगाकर लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. ऐसा आजतक कभी देश में नहीं हुआ होगा.

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Joining Letter : 2 नवंबर को गांधी मैदान में लगेगा बेरोजगारों का महाकुंभ, शक्ति प्रदर्शन पर सियासी संग्राम

"सिर्फ सिंबाॅलिक 25 हजार लोगों को गांधी मैदान नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा और उसके बाद सभी जिले में जितने शिक्षकों का चयन हुआ है, उन्हें वहां के डीएम नियुक्ति पत्र देंगे. नौजवानों को रोजगार देने का यही तरीका है. यह नहीं की केंद्र सरकार की तरह बड़ा सा विज्ञापन निकालकर सिर्फ 133 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं." - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

रेलवे भर्ती बोर्ड की कई सालों से नहीं हुई परीक्षा : ललन सिंह ने कहा कि पिछले बार देखें थे कि केंद्र ने सिर्फ 222 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था. देश में बेरोजगारों को रोजगार देने वाला विभाग सेना है, रेलवे है. एक बार जरा पूछिए भाजपाईयों से कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जो प्रतिवर्ष रिक्तियां थी, उसका आकलन करके हर साल उसकी परीक्षा होती थी. हर साल हजारों हजार नौजवान उसमें चयनित होकर नौकरी पाते थे. एएसएम, स्टेशन मास्टर, थर्ड ग्रेड, फोर्थ ग्रेड इन सब में नौकरियां मिलती थी. कब से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई.

'पीएम मोदी ने रोजगार के सारे दरवाजे किये बंद' : ललन सिंह ने कहा कि जब से मोदी जी आए, उन्होंने वादा किया कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. वादा तो कर दिया, लेकिन रोजगार देने की बात तो दूर, नौकरी के सारे दरवाजे बंद कर दिए. सेना में अग्निवीर बना रहे हैं आप चार साल के लिए. अभी दो अग्निवीर शहीद हुआ तो उसे शहीद का दर्जा तक नहीं दिया गया. विज्ञापन पर इतना खर्चा करके केंद्र ने बिहार के सिर्फ 133 लोगोंं को नौकरी दी. वहीं बिहार सरकार गांधी मैदान में शिविर लगाकर लाखों लोगों को नौकरी दे रही है. रोजगार देने के इस तरीके का विश्लेषण होना चाहिए या नहीं.

'गोदी मीडिया रोजगार का विश्लेषण नहीं करेगी': जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रोजगार का ये विश्लेषण गोदी मीडिया नहीं करेगी. गोदी मीडिया यह नहीं कहेगी कि बिहार के मुख्यमंत्री की तर्ज पर सभी राज्य में जातीय गणना की जाए. अब तो इनका मंडल कमंडल कहां चलेगा. यह राम मंदिर बनाए. वहां पूजा करेंगे प्रधानमंत्री और योगी जी और गोदी मीडिया 15 दिनों तक यह चलाएगा कि कैसे गर्भ गृह में गए. कैसे पूजा किए. अब कोई धार्मिक उन्माद भी फैलने वाला नहीं है.

ललन सिंह का बयान

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में बीपीएससी की ओर से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं. वहीं प्रधानमंत्री की ओर से शनिवार को देश भर में 50000 नियुक्ति पत्र बांटा गया है, लेकिन बिहार में सिर्फ 133 लोगों को नौकरी दी गई. इसी पर अब जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चुटकी लेते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में शिविर लगाकर लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. ऐसा आजतक कभी देश में नहीं हुआ होगा.

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Joining Letter : 2 नवंबर को गांधी मैदान में लगेगा बेरोजगारों का महाकुंभ, शक्ति प्रदर्शन पर सियासी संग्राम

"सिर्फ सिंबाॅलिक 25 हजार लोगों को गांधी मैदान नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा और उसके बाद सभी जिले में जितने शिक्षकों का चयन हुआ है, उन्हें वहां के डीएम नियुक्ति पत्र देंगे. नौजवानों को रोजगार देने का यही तरीका है. यह नहीं की केंद्र सरकार की तरह बड़ा सा विज्ञापन निकालकर सिर्फ 133 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं." - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

रेलवे भर्ती बोर्ड की कई सालों से नहीं हुई परीक्षा : ललन सिंह ने कहा कि पिछले बार देखें थे कि केंद्र ने सिर्फ 222 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था. देश में बेरोजगारों को रोजगार देने वाला विभाग सेना है, रेलवे है. एक बार जरा पूछिए भाजपाईयों से कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जो प्रतिवर्ष रिक्तियां थी, उसका आकलन करके हर साल उसकी परीक्षा होती थी. हर साल हजारों हजार नौजवान उसमें चयनित होकर नौकरी पाते थे. एएसएम, स्टेशन मास्टर, थर्ड ग्रेड, फोर्थ ग्रेड इन सब में नौकरियां मिलती थी. कब से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई.

'पीएम मोदी ने रोजगार के सारे दरवाजे किये बंद' : ललन सिंह ने कहा कि जब से मोदी जी आए, उन्होंने वादा किया कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. वादा तो कर दिया, लेकिन रोजगार देने की बात तो दूर, नौकरी के सारे दरवाजे बंद कर दिए. सेना में अग्निवीर बना रहे हैं आप चार साल के लिए. अभी दो अग्निवीर शहीद हुआ तो उसे शहीद का दर्जा तक नहीं दिया गया. विज्ञापन पर इतना खर्चा करके केंद्र ने बिहार के सिर्फ 133 लोगोंं को नौकरी दी. वहीं बिहार सरकार गांधी मैदान में शिविर लगाकर लाखों लोगों को नौकरी दे रही है. रोजगार देने के इस तरीके का विश्लेषण होना चाहिए या नहीं.

'गोदी मीडिया रोजगार का विश्लेषण नहीं करेगी': जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रोजगार का ये विश्लेषण गोदी मीडिया नहीं करेगी. गोदी मीडिया यह नहीं कहेगी कि बिहार के मुख्यमंत्री की तर्ज पर सभी राज्य में जातीय गणना की जाए. अब तो इनका मंडल कमंडल कहां चलेगा. यह राम मंदिर बनाए. वहां पूजा करेंगे प्रधानमंत्री और योगी जी और गोदी मीडिया 15 दिनों तक यह चलाएगा कि कैसे गर्भ गृह में गए. कैसे पूजा किए. अब कोई धार्मिक उन्माद भी फैलने वाला नहीं है.

Last Updated : Oct 29, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.