पटना: बिहार की राजधानी पटना में रामचरितमानस विवाद को लेकर सियासी सरगर्मी फिर से बढ़ी हुई है. जेडीयू विधायक संजीव सिंह (JDU MLA Sanjeev Singh) और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. संजीव कुमार सिंह ने एक बार फिर से कहा है शिक्षा मंत्री मानसिक रूप से बीमार हैं. उनको इलाज की जरूरत है. साथ ही यह भी कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर कैसे प्रोसेसर बने हैं इसकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: शिक्षा मंत्री पर भड़के नीतीश के विधायक, कहा- 'दिक्कत है तो बदल लें धर्म'
प्रोफेसर कैसे बने इसी हो जांच: जेडीयू विधायक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि रामचरितमानस को लेकर जिस तरह से शिक्षा मंत्री बयान दे रहे हैं, कोई भी हिंदू ऐसा बयान नहीं दे सकता है. इसलिए मेरा नहीं शिक्षा मंत्री का मानसिक संतुलन गड़बड़ है और इसलिए हम उनके इलाज की बात कर रहे हैं. मेरी पार्टी किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है. सबका सम्मान करती है. वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि डॉ. संजीव को ज्ञान नहीं है कि रामचरितमानस की व्याख्या कर सकें. इस पर संजीव कुमार सिंह ने कहा ज्ञान उनको नहीं है. कैसे प्रोसेसर बने हैं इसकी जांच होनी चाहिए.
"शिक्षा मंत्री मानसिक रूप से बीमार हैं. उनको इलाज की जरूरत है. वह शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर कैसे प्रोफेसर बने इस की जांच होनी चाहिए. कोई भी हिंदू ऐसा बयान नहीं दे सकता है. इसलिए मेरा नहीं शिक्षा मंत्री का मानसिक संतुलन गड़बड़ है और इसलिए हम उनके इलाज की बात कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री को अपने विभाग पर ध्यान देना चाहिए. शिक्षकों की बहाली बेहतर कैसे हो. इस पर ध्यान देना चाहिए. वह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में फंसे हैं"- डॉ संजीव कुमार सिंह, विधायक, जदयू
सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में फंसे चंद्रशेखरः संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जहां तक मेरे ज्ञान की बात है, तो मैंने देश के टॉप 4 मेडिकल कॉलेज में से एक में पढ़ाई की है. शिक्षा मंत्री को अपने विभाग पर ध्यान देना चाहिए. शिक्षकों की बहाली बेहतर कैसे हो. इस पर ध्यान देना चाहिए. वह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में फंसे हैं. चुनाव के वक्त जब लोग उनसे सवाल करेंगे तब पता चलेगा. देश दुनिया और बिहार कहां से कहां तक विकास कर रहा है और शिक्षा मंत्री जातिवाद में फंसे हुए हैं. वह सिर्फ जातिवाद फैला रहे हैं और इससे निकल ही नहीं पा रहे हैं.
लगातार रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री कर रहे टिप्पणी: शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर राम चरित्र मानस में कूड़ा कचरा होने की बात लगातार कह रहे हैं. वह यह भी कह रहे हैं कि उनके बयान के बाद देश दुनिया में उस पर चर्चा शुरू हुई है और इसी से लोग परेशान हैं कि सत्य बाहर ना आ जाए. शिक्षा मंत्री के बयान पर बीजेपी भी उन्हें घेर रही है और अब सहयोगी पार्टी जदयू के विधायक भी उन पर निशाना साध रहे हैं.