ETV Bharat / state

'बिहार में कुछ ज्यादा हो रहा है खून-खराबा', नीतीश के MLA ने भी माना सूबे में बढ़ा अपराध - bihar bjp

Sanjeev kumar on Bihar Crime Rate: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गईं हैं. इसको लेकर जहां एक तरफ बीजेपी नीतीश सरकार पर पहले से ही हमलावर है, वहीं अब सत्ता पक्ष के लोग भी खुलकर बोलने लगे हैं. जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने भी माना है कि प्रदेश में क्राइम बढ़ गया है.

जदयू ने कहा बिहार में बढ़ रहा क्राइम
जदयू ने कहा बिहार में बढ़ रहा क्राइम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 1:47 PM IST

डॉ संजीव कुमार, विधायक, जदयू

पटना: जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने बिहार में अपराध की घटनाओं पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मैं भी देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से खूब खून-खराबे की वारदात सामने आ रही है. हालांकि इसे रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार एक्शन ले रहे हैं. इससे पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा की तरफ से भी लगातार नीतीश सरकार पर निशाने साधे जाते रहे हैं.

'बिहार में हत्या केस बढ़ा': जदयू विधायक ने कहा कि ये तो वो भी देख रहे हैं कि बिहार में खून-खराबा ज्यादा हो रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उस पर लगाम भी लगाया जाएगा, अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई भी की जा रही है. कोई भी अपराधी अपराध कर के बच नहीं रहा है.

"मैं भी देख रहा हूं लेकिन अपराधी बच नहीं पा रहे हैं. घटना के बाद अपराधियों पर तुरंत एक्शन भी हो रहा है. पटना में जिस प्रकार से कोर्ट में हत्या हुई, अपराधी गिरफ्तार हो गए. अपराध की घटना पर भी सरकार नियंत्रण करेगी."- डॉ संजीव कुमार, विधायक, जदयू

बिहार में बढ़ा क्राइम रेट: देखा जाए तो जिस तरह से लगातार प्रदेश में हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, उससे सवाल उठने लाजमी हैं. राजधानी पटना तक में अपराधी लगातार अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. कल देर रात महिला कांस्टेबल को भी अपराधियों ने गोली मार दी. उससे पहले पटना कोर्ट में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. एक दिन पहले शराब माफियाओं ने बेगूसराय में दारोगा की हत्या कर दी जिससे अब सत्ता पक्ष के नेता भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं.

पढ़ें: बिहार की महागठबंधन सरकार में 4 हजार हत्याएं, नित्यानंद बोले- 'नीतीश-तेजस्वी ने बंद कर ली हैं आंखें'

डॉ संजीव कुमार, विधायक, जदयू

पटना: जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने बिहार में अपराध की घटनाओं पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मैं भी देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से खूब खून-खराबे की वारदात सामने आ रही है. हालांकि इसे रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार एक्शन ले रहे हैं. इससे पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा की तरफ से भी लगातार नीतीश सरकार पर निशाने साधे जाते रहे हैं.

'बिहार में हत्या केस बढ़ा': जदयू विधायक ने कहा कि ये तो वो भी देख रहे हैं कि बिहार में खून-खराबा ज्यादा हो रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उस पर लगाम भी लगाया जाएगा, अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई भी की जा रही है. कोई भी अपराधी अपराध कर के बच नहीं रहा है.

"मैं भी देख रहा हूं लेकिन अपराधी बच नहीं पा रहे हैं. घटना के बाद अपराधियों पर तुरंत एक्शन भी हो रहा है. पटना में जिस प्रकार से कोर्ट में हत्या हुई, अपराधी गिरफ्तार हो गए. अपराध की घटना पर भी सरकार नियंत्रण करेगी."- डॉ संजीव कुमार, विधायक, जदयू

बिहार में बढ़ा क्राइम रेट: देखा जाए तो जिस तरह से लगातार प्रदेश में हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, उससे सवाल उठने लाजमी हैं. राजधानी पटना तक में अपराधी लगातार अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. कल देर रात महिला कांस्टेबल को भी अपराधियों ने गोली मार दी. उससे पहले पटना कोर्ट में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. एक दिन पहले शराब माफियाओं ने बेगूसराय में दारोगा की हत्या कर दी जिससे अब सत्ता पक्ष के नेता भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं.

पढ़ें: बिहार की महागठबंधन सरकार में 4 हजार हत्याएं, नित्यानंद बोले- 'नीतीश-तेजस्वी ने बंद कर ली हैं आंखें'

Last Updated : Dec 21, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.