ETV Bharat / state

Bageshwar Baba की ओर से नीतीश के मंत्रियों को नहीं मिला आमंत्रण, जानें JDU की प्रतिक्रिया - श्रवण कुमार भवन निर्माण मंत्री

पटना में बाबा बगेश्वर के कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर आमंत्रण पत्र भी बांटा जा रहा है. मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य को बुलावा आया है, लेकिन इस पर जदयू के कुछ मंत्रियों का कहना है कि उन्हें अबतक बाबा के कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं मिला है. ऐसे में वेलोग वहां जाएंगे या नहीं इस पर सब ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. पढ़ें पूरी खबर..

जेडीयू के मंत्रियों को नहीं मिला निमंत्रण
जेडीयू के मंत्रियों को नहीं मिला निमंत्रण
author img

By

Published : May 10, 2023, 2:23 PM IST

जेडीयू के मंत्रियों को नहीं मिला निमंत्रण

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार का आयोजन इन दिनों खूब चर्चा में है. इसको लेकर सियासत भी खूब हो रही है. पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में 13 मई से कार्यक्रम शुरू हो रहा है. बागेश्वर धाम बाबा के कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण भी भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं को निमंत्रण दिया गया है, लेकिन जदयू के मंत्रियों का कहना है कि उन्हें अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है. बाबा के कार्यक्रम में जाने और नहीं जाने का फैसला उनका होगा.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: तरेत पाली मठ में लगेगी हनुमान की 20 फीट ऊंची प्रतिमा, पटना आर्ट्स काॅलेज के छात्र कर रहे निर्माण

श्रवण कुमार को नहीं मिला आमंत्रणः जदयू मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि वहां क्यों नहीं जा सकते हैं. ज्ञानी हैं तो कौन नहीं चाहेगा ज्ञान लेना, लेकिन कुछ ऐसी बात करने आ रहे हैं तो कौन जाएगा. देश में सभी धर्मों के लोगों को अपने धर्म का प्रचार करने का, पूजा करने का, इबादत करने का हक है. यदि कोई किसी पार्टी को महिमामंडित करने के लिए आ रहे हैं तो उनकी बात कौन सुनेगा. आमंत्रण मिलने के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि हमको क्यों आमंत्रण आएगा हम तो खुद प्रवचन करते हैं.

"वहां क्यों नहीं जा सकते हैं. ज्ञानी हैं तो कौन नहीं चाहेगा ज्ञान लेना, लेकिन कुछ ऐसी बात करने आ रहे हैं तो कौन जाएगा. देश में सभी धर्मों के लोगों को अपने धर्म का प्रचार करने का, पूजा करने का, इबादत करने का हक है. यदि कोई किसी पार्टी को महिमामंडित करने के लिए आ रहे हैं तो उनकी बात कौन सुनेगा. हमको क्यों आमंत्रण आएगा हम तो खुद प्रवचन करते हैं "- श्रवण कुमार, मंत्री, भवन निर्माण, जदयू

मदन सहनी मुनासिब नहीं समझते जानाः वहीं जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुझे आमंत्रण नहीं आया है और इस तरह के कार्यक्रम में जाना मुझे ठीक भी नहीं लगता है. क्योंकि जो बोलेंगे उस पर हम लोग अमल नहीं कर सकते हैं.जदयू मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुझे आमंत्रण नहीं आया है. यदि आमंत्रण आएगा तो जाना ना जाना मेरा अपना फैसला होगा. मंत्री जयंत राज ने कहा कि जहां तक बागेश्वर धाम की बात है तो पहले मेला में तोता से पर्चा निकालकर भाग्य बताया जाता था. टीवी मीडिया में बहुत से बाबा आ गए हैं, जिनको जाना होगा जाएंगे. तेज प्रताप यादव के देशद्रोही बताए जाने पर जयंत राज ने कहा कि तेजप्रताप के हम प्रवक्ता नहीं हैं और तेज प्रताप पूजा पाठ में ज्यादा ध्यान देते हैं उनको ज्यादा ये सब पता होगा. उनसे जाकर पूछ लीजिए. उन्होंने यह भी कहा कि जब बाबा आ रहे हैं तो बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों का भाग्य देख कर बता दें कि आगे मंत्रिमंडल में रहेंगे कि नहीं.

"मुझे आमंत्रण नहीं आया है. यदि आमंत्रण आएगा तो जाना ना जाना मेरा अपना फैसला होगा. जहां तक बागेश्वर धाम की बात है तो पहले मेला में तोता से पर्चा निकालकर भाग्य बताया जाता था. जब बाबा आ रहे हैं तो बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों का भाग्य देख कर बता दें कि आगे मंत्रिमंडल में रहेंगे कि नहीं" - जयंत राज, मंत्री, लघु जल संसाधन, जदयू

जेडीयू के मंत्रियों को नहीं मिला निमंत्रण

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार का आयोजन इन दिनों खूब चर्चा में है. इसको लेकर सियासत भी खूब हो रही है. पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में 13 मई से कार्यक्रम शुरू हो रहा है. बागेश्वर धाम बाबा के कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण भी भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं को निमंत्रण दिया गया है, लेकिन जदयू के मंत्रियों का कहना है कि उन्हें अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है. बाबा के कार्यक्रम में जाने और नहीं जाने का फैसला उनका होगा.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: तरेत पाली मठ में लगेगी हनुमान की 20 फीट ऊंची प्रतिमा, पटना आर्ट्स काॅलेज के छात्र कर रहे निर्माण

श्रवण कुमार को नहीं मिला आमंत्रणः जदयू मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि वहां क्यों नहीं जा सकते हैं. ज्ञानी हैं तो कौन नहीं चाहेगा ज्ञान लेना, लेकिन कुछ ऐसी बात करने आ रहे हैं तो कौन जाएगा. देश में सभी धर्मों के लोगों को अपने धर्म का प्रचार करने का, पूजा करने का, इबादत करने का हक है. यदि कोई किसी पार्टी को महिमामंडित करने के लिए आ रहे हैं तो उनकी बात कौन सुनेगा. आमंत्रण मिलने के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि हमको क्यों आमंत्रण आएगा हम तो खुद प्रवचन करते हैं.

"वहां क्यों नहीं जा सकते हैं. ज्ञानी हैं तो कौन नहीं चाहेगा ज्ञान लेना, लेकिन कुछ ऐसी बात करने आ रहे हैं तो कौन जाएगा. देश में सभी धर्मों के लोगों को अपने धर्म का प्रचार करने का, पूजा करने का, इबादत करने का हक है. यदि कोई किसी पार्टी को महिमामंडित करने के लिए आ रहे हैं तो उनकी बात कौन सुनेगा. हमको क्यों आमंत्रण आएगा हम तो खुद प्रवचन करते हैं "- श्रवण कुमार, मंत्री, भवन निर्माण, जदयू

मदन सहनी मुनासिब नहीं समझते जानाः वहीं जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुझे आमंत्रण नहीं आया है और इस तरह के कार्यक्रम में जाना मुझे ठीक भी नहीं लगता है. क्योंकि जो बोलेंगे उस पर हम लोग अमल नहीं कर सकते हैं.जदयू मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुझे आमंत्रण नहीं आया है. यदि आमंत्रण आएगा तो जाना ना जाना मेरा अपना फैसला होगा. मंत्री जयंत राज ने कहा कि जहां तक बागेश्वर धाम की बात है तो पहले मेला में तोता से पर्चा निकालकर भाग्य बताया जाता था. टीवी मीडिया में बहुत से बाबा आ गए हैं, जिनको जाना होगा जाएंगे. तेज प्रताप यादव के देशद्रोही बताए जाने पर जयंत राज ने कहा कि तेजप्रताप के हम प्रवक्ता नहीं हैं और तेज प्रताप पूजा पाठ में ज्यादा ध्यान देते हैं उनको ज्यादा ये सब पता होगा. उनसे जाकर पूछ लीजिए. उन्होंने यह भी कहा कि जब बाबा आ रहे हैं तो बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों का भाग्य देख कर बता दें कि आगे मंत्रिमंडल में रहेंगे कि नहीं.

"मुझे आमंत्रण नहीं आया है. यदि आमंत्रण आएगा तो जाना ना जाना मेरा अपना फैसला होगा. जहां तक बागेश्वर धाम की बात है तो पहले मेला में तोता से पर्चा निकालकर भाग्य बताया जाता था. जब बाबा आ रहे हैं तो बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों का भाग्य देख कर बता दें कि आगे मंत्रिमंडल में रहेंगे कि नहीं" - जयंत राज, मंत्री, लघु जल संसाधन, जदयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.