पटना: गोपालगंज हत्याकांड मामले में जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात भी की थी. तेजस्वी यादव के अल्टीमेटम पर जेडीयू के मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार किया है.
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में कानून से कोई समझौता नहीं हो सकता है. जब महागठबंधन की सरकार थी. तो उस समय भी आरजेडी के विधायकों की अधिक संख्या होने के बावजूद शहाबुद्दीन और राजबल्लभ पर कार्रवाई की गई थी.
मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी को दिखाया आईना
मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद के शासनकाल में शहाबुद्दीन जैसे लोगों की गिरफ्तारी संभव नहीं थी, लेकिन नीतीश सरकार में घटना हुई और जो भी दोषी हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होती है. नीरज ने कहा कि यदि कोई सबूत है तो दीजिए. उस पर भी कार्रवाई होगी. ऐसे पुलिस अपनी तरफ से कार्रवाई कर रही है. हम लोग अपराध को बटाई नहीं लगाते हैं. जैसे राजबल्लभ सजायाफ्ता हुए तो उनकी पत्नी को टिकट दे दिया. अनंत सिंह के बारे में लालू प्रसाद क्या-क्या नहीं बोलते थे, लेकिन चरण वंदना में लग गए, शहाबुद्दीन तो इनके आइकॉन हैं.
मंत्री नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव आपको एहसास नहीं है. जब महागठबंधन की सरकार थी. तो आरजेडी का अधिक विधायक था. इसके बाद भी शहाबुद्दीन और राजबल्लभ पर कानून का इंजेक्शन लगा. नीरज ने कहा कि हम लोग सत्ता की परवाह नहीं करते हैं. सिर्फ कानून की परवाह करते हैं.
गोपालगंज मार्च की चेतावनी पर मंत्री नीरज का जवाब
तेजस्वी यादव के गोपालगंज मार्च किए जाने की चेतावनी पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ये उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. तेजस्वी यादव लॉकडाउन के बीच ही पीएमसीएच जाकर गोपालगंज हत्याकांड मामले के गवाह से मुलाकात की थी और उसके बाद लगातार सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं.