पटना: जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने की तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर पार्टी ने एक बैठक भी की. बाबासाहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की 14 अप्रैल को जयंती मनाए जाने के कार्यक्रम की तैयारियों एवं संगठन की मजबूती व विस्तार को लेकर जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Bihar JDU President Umesh Singh Kushwaha) की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई.
ये भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti 2022: संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को पूरा देश कर रहा नमन
अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर जदयू की बैठक : अंबेडकर जयंती को भव्य तरीके से बनाए जाने के लिए मंत्रियों और विधायकों को बैठक में टास्क दिया गया है. अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक में मिशन 2024 और 2025 को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज सबसे बड़ा संकट बाबा साहेब के संविधान को बचाने का है, जिसे भाजपा द्वारा ध्वस्त करने की साजिश हो रही है.
'हमलोग बाबा साहेब, बापू, लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर और शहीद जगदेव बाबू के आदर्शों को मानते हुए हुए उनके बताये रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. हमारे नेता सीएम नीतीश कुमार ने जब से बिहार की बागडोर संभाली है. उनलोगों के आदर्शों और विचारों को सरजमीं पर उतार रहे हैं और बगैर किसी भेदभाव के सभी जाति, वर्ग, धर्म, लिंग और क्षेत्र के विकास में लगे हैं. विकास की ऐसी लकीर बिहार में खींची है जिसकी सराहना आज पूरे देश-दुनिया में हो रही है.' - उमेश कुशवाहा, बिहार जदयू अध्यक्ष
उमेश कुशवाहा ने बीजेपी पर कसा तंज : जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने सता में आते ही त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगर निकाय के चुनावों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण दिया. तमाम योजनाओं में दलित परिवारों, समुदाय और टोलों को प्राथमिकता दी. उनकी तमाम उपजातियों के उत्थान की चिंता की. 17 वर्षों के शासन में पूरे बिहार में जातीय हिंसा नहीं होने दी.
'बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है' : उमेश कुशवाहा ने बाबा साहेब के विचारों एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गए कार्यों को पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि 14 अप्रैल को अनुमंडल स्तर पर बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन करने में हम सभी अभी से लग जायेंगे. वहीं बैठक में शामिल नेताओं ने कहा कि दलित विमर्श के तहत वहां के जिन बच्चों को नौकरी मिली हो, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिला हो, अच्छे नंबर से पास हों या किसी संस्थान में नामांकन हुआ हो उन्हें या उनके अभिभावक को सम्मानित किया जाए.
अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर JDU की बनी रणनीति : मीटिंग में शामिल वक्ताओं ने कहा कि शराबबंदी के तहत जिस गांव में छापेमारी हो वहां सभी वयस्क लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाकर उसकी जानकारी गांव में दी जाए ताकि उन्हें इसके सेवन से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया जा सके. साथ ही सरकार या पार्टी द्वारा दिए गए मान-सम्मान से उन्हें अवगत कराया जाए. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों का मिशन 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव है. इसकी पूरी तैयारी उसी को ध्यान में रखकर की जा रही है.
बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल : बैठक में महेश्वर हजारी उपाध्यक्ष, बिहार विधानसभा, मंत्री अशोक चैधरी, सुनील कुमार, राष्ट्रीय सचिव विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजय गांधी, विधायक अमण भूषण हजारी, पार्टी के प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज सिंह और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे.