पटना : जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह (State President Umesh Singh Kushwaha) कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पटना स्थित बापू सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : 26 जनवरी और 15 अगस्त को विशेष स्कीम के तहत कैदियों को किया जाएगा रिहा, कैबिनेट से मंजूरी
जननायक की जयंती को लेकर बैठक : कर्पूरी सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी जिलों में जननायक की जयंती 24 जनवरी को मनाई जाएगी. जबकि पुण्य तिथि 17 फरवरी को होगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की विधिवत घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी प्रकार के आरक्षण को देश में समाप्त करना चाहती है पर हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते यह कतई संभव नहीं है.
"हमारी पार्टी शुरू से जननायक के आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक न्याय एवं सामाजिक सुधार के लिए काम करती है. अतिपिछड़े एवं महादलित समुदाय के विकास व उत्थान के प्रति समर्पित है. हमारी पार्टी प्रतिवर्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती अपने अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के माध्यम से मनाती है. जिसमें पार्टी के सारे नेता कार्यकर्ता भाग लेते हैं." -सांसद ललन सिंह, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष
बैठक में ये थे शामिल : बैठक में पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद जमा खान, जहानाबाद के सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह (गांधी) विधायक गुंजेश्वर साह, विधायक ललित नारायण मंडल एवं मीना कामत, विधान पार्षद राधा चरण साह, पूर्व विधान पार्षद रुदल राय एवं सलमान रागीव, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार पटेल, पार्टी प्रकोष्ठों के प्रभारी सह महासचिव चंदन कुमार सिंह, मुख्यालय प्रभारी सह सचिव वासुदेव कुशवाहा, प्रवक्ता अंजुम आरा, ई. शैलेन्द्र मंडल, अवधेश कुमार, सभी जिलाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण शामिल रहे.