पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में नव मनोनीत मंत्रियों को सीएम नीतीश ने सदन में होने वाले सवालों के जवाब देने के बारे में विस्तृत से जानकारी दी. बैठक के बारे में ग्रामीण विकास मंत्री और जदयू विधायक दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने बताया कि सदन के दौरान सभी सदस्यों को उपस्थित रहना अनिवार्य कहा गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना जांच घोटाला समेत कई मुद्दों पर भड़का विपक्ष, मंत्री बोले- अच्छे काम की होनी चाहिए प्रशंसा
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से किए गए कार्यों की बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा की गई. सभी नए सदस्यों को सदन के कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं, पहली बार मंत्री बने सुमित सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी सदस्यों को निर्देश दिया है कि जिस तरह कक्षा में बच्चे साथ रहते हैं. उसी तरह जदयू के सभी सदस्य गंभीरता के साथ सदन में मौजूद रहें.
विरोधियों को जवाब देना हमारा काम नहीं
साइंस टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि विरोधियों का जवाब देना हमारा काम नहीं सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों को करते रहना हमारा काम है. पहली बार मंत्री बने जमा खां ने कहा कि मैं पहली बार विधायक और मंत्री बना हूं. पार्टी नेतृत्व ने कहा है कि जनता से जुड़े हुए मुद्दे को सदन में गंभीरता से लेना चाहिए. वही विरोधियों के सवाल पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि विरोधी का काम है विरोध करना. सदन के भीतर विपक्ष मजबूत नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'बजट सत्र के पहले दिन बेवजह विपक्ष ने किया हंगामा'
जदयू के सदस्यों की संख्या 43
बता दें कि वर्तमान विधानसभा में जदयू के सदस्यों की संख्या 43 थी. जय भाजपा से जीते जवाखार ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की और निर्दलीय विधायक सुमिता सिंह ने जदयू को समर्थन किया है. जदयू विधायक दल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने संबोधन किया.