पटना: बिहार में एनडीए सरकार (Nda Government in bihar) में चल रहे कयासों के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना में जेडीयू के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक समाप्त हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब भी बड़ा फैसला लिया है उसके पहले पार्टी के विधायकों, सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है. बीते सोमवार को पार्टी के विधायक और सांसदों की बैठक को लेकर पूरे दिन राजधानी पटना में राजनीतिक पारा चढ़ा रहा वहीं बीजेपी खेमे में भी हलचल बनी रही. बीजेपी पार्टी की तरफ से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर देर शाम तक बैठक हुई, वहीं बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस मसले को सुलझाने में पूरे दिन लगा रहा है. वहीं पूरे मीडिया में कई तरह की चर्चा और अफवाह उड़ रहे उसके बावजूद जदयू के नेता लगातार ऑल इज वेल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- BJP से अलग होकर भी CM नीतीश आसानी से बना सकेंगे बिहार में सरकार, ऐसा होगा राजनीतिक समीकरण
सभी जदयू विधायक पहुंचे पटना: बिहार में नई सरकार को लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू की बैठक 11 बजे बुलाये (Nitish Kumar organize meeting of jdu Leaders) हैं वहीं दूसरी तरफ राजद ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. इस तरह की एकाएक सारे पार्टियों की बैठक पर पूरे बिहार ही नहीं देश की नजर इस खबर पर है. वहीं जानकारी मिली है कि जदयू के सभी विधायक सोमवार की देर रात में पटना पहुंच चुके हैं. वहीं बिहार की राजनीतिक हलचल के बीच पूरे राजनीतिक पार्टियों में हलचल का माहौल होता दिख रहा था. इन्हीं राजनीतिक हालात पर बीते सोमवार की कुछ घटनाओं पर नजर डालते हैं.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार किया, जिसमें राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कला संस्कृति मंत्री और आईटी मंत्री शामिल हुए.
- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि संगठन की बैठक बुलाई गई है. आरसीपी सिंह के बयान पर जो स्थितियां पैदा हुई है, उस मामले पर बातचीत होगी. हालांकि एनडीए में ऑल इज वेल है.
- बिहार संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए में कोई भी गड़बड़ी नहीं है. जदयू में जो गतिविधियां पैदा हुई है उस मामले पर बातचीत के लिए बैठक बुलाई गई है. वैसे सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से लगातार बातचीत हो रही है.
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत करने की चर्चा होती रही, वहीं सीएम नीतीश से पीएम मोदी की भी बातचीत की बातें कही जा रही है. हालांकि इस बात की किसी भी नेता ने पुष्टि नहीं किया है.
- विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा रविवार को कोरोना पॉजिटिव हुए थे और सोमवार को केवल 1 दिन में ही निगेटिव हो गये.
- विधानसभा में आचार समिति की बैठक हुई और समिति की ओर से विपक्ष के कई विधायकों पर कार्रवाई की अनुशंसा करने के बाद अब उन विधायकों के बर्खास्ती का फैसला विधानसभाध्यक्ष को लेना है.
- देर शाम उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक हुई.
- मुख्यमंत्री आवास पर भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श किया.
- आरजेडी खेमे में पार्टी के द्वारा सारे प्रवक्ताओं की सूची रद्द कर दी गई. केवल जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव को ही बयान देने के लिए अधिकृत किया गया है.
- लालू परिवार की ओर से राबड़ी आवास में अंतिम सोमवारी पर भगवान शिव-शंकर पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया गया.
ये भी पढ़ें :'सीएम नीतीश कुमार का तन एनडीए के साथ और मन कही और विचरण कर रहा'
नीतीश कुमार को एनडीए से नाराजगी: बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई चीजों को लेकर एनडीए से नाराजगी है. इसी कारण बीते 6 अगस्त को प्रधानमंत्री की बुलाई गई आजादी के अमृत महोत्सव के कमेटी की बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए और 7 अगस्त को नीति आयोग की प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में भी शामिल नहीं हुए. इन्हीं बातों को लेकर बीजेपी के आला नेताओं में गतिरोध पैदा हुआ है इसीलिए इस मामले को सुलझाने में लगे हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एनडीए से अलग होने का मन बना चुके हैं. ऐसे में आज की बैठक अहम है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह के जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद न केवल जेडीयू में हलचल तेज है, बल्कि बिहार की सियासत में भी हलचल है. बिहार में जेडीयू के फिर से आरजेडी के साथ जाकर सरकार बनाने की चर्चा है, वहीं जेडीयू खुद को एकजुट भी दिखाने में जुटी है. जेडीयू द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह पर भट्राचार के आरोप लगाए जाने के बाद सिंह ने जेडीयू से त्याग पत्र दे दिया. जेडीयू ने आरोप लगाया था कि राज्यसभा सांसद और फिर केंद्रीय मंत्री रहते सिंह ने गलत तरीके से अकूत अचल संपत्ति बनाई है. इसके बाद सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया. वैसे, सिंह और नीतीश कुमार के रिश्ते में खटास कुछ महीने से ही देखी जा रही है.
जेडीयू के पूर्व प्रक्ता डॉ अजय आलोक भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ने बिहार को नाश कर दिया है. इस बीच, जेडीयू का कोई भी नेता इस संबंध में खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है. जेडीयू के एक नेता ने दबी जुबान इतना जरूर कहा कि सिंह पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. कई नेता आज भी उनके कारण ही पार्टी में बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई नेता उनके इशारे का ही इंतजार कर रहे हैं.