ETV Bharat / state

'जब तक BJP-JDU का गठबंधन है, तब तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे' - नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे

बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री (BJP Chief Minister in Bihar) हो, इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से मांग तेज होने लगी है. इस पर जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जबतक बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन है, तबतक नीतीश कुमार ही इस गठबंधन के नेता हैं. वे ही मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे. किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए.

नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे
नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 5:16 PM IST

पटना: आने वाले समय में बिहार में सीएम बदलने की चर्चा पर विराम लगाते हुए जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ही इस पद पर आगे भी बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि जबतक बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू का गठबंधन रहेगा, तबतक नीतीश कुमार ही गठबंधन के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे. इसको लेकर अगर बीजेपी के किसी साथी को कोई कन्फ्यूजन हो तो उन्हें अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय हैं बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा: BJP

नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के सीएम: दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार 2025 तक ही बिहार एनडीए के नेता और मुख्यमंत्री हैं. इस पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जब तक बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन है, तब तक नेता बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई कंफ्यूजन हो तो अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लें. बीजेपी नेताओं की तरफ से बार-बार आ रहे बयान पर कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, ऐसे में भला कोई क्या कर सकता है.

"बिहार में जबतक एनडीए में बीजेपी और जेडीयू है, तबतक नीतीश कुमार जी इस गठबंधन के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे. किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए. अगर बीजेपी के जो कोई भी नेता साथी इस तरह की बातें कर रहे हैं, तो अगर उनको कोई कन्फ्यूजन है तो अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लें. पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने मिलकर तय किया कि एनडीए में बिहार का नेता नीतीश कुमार हैं. मुंगेरीलाल के सपना अगर कुछ लोग देख रहे हैं तो क्या करिएगा"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड

ये भी पढ़ें - बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद- 'अपराध रोकने में बिहार सरकार सक्षम पर योगी मॉडल की जरूरत'

बिहार में चलेगा नीतीश मॉडल: वहीं, बीजेपी नेताओं की तरफ से बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर बिहार में भी योगी मॉडल अपनाने की मांग पर जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में केवल बिहार मॉडल ही चलेगा. उन्होंने कहा कि किसी नेता का नाम लेकर यहां कोई मॉडल चलाने की बात करना सही नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के मॉडल को तो बाकी के राज्यों ने भी अपनाया है, लिहाजा बिहार में नका ही मॉडल चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: आने वाले समय में बिहार में सीएम बदलने की चर्चा पर विराम लगाते हुए जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ही इस पद पर आगे भी बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि जबतक बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू का गठबंधन रहेगा, तबतक नीतीश कुमार ही गठबंधन के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे. इसको लेकर अगर बीजेपी के किसी साथी को कोई कन्फ्यूजन हो तो उन्हें अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय हैं बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा: BJP

नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के सीएम: दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार 2025 तक ही बिहार एनडीए के नेता और मुख्यमंत्री हैं. इस पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जब तक बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन है, तब तक नेता बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई कंफ्यूजन हो तो अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लें. बीजेपी नेताओं की तरफ से बार-बार आ रहे बयान पर कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, ऐसे में भला कोई क्या कर सकता है.

"बिहार में जबतक एनडीए में बीजेपी और जेडीयू है, तबतक नीतीश कुमार जी इस गठबंधन के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे. किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए. अगर बीजेपी के जो कोई भी नेता साथी इस तरह की बातें कर रहे हैं, तो अगर उनको कोई कन्फ्यूजन है तो अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लें. पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने मिलकर तय किया कि एनडीए में बिहार का नेता नीतीश कुमार हैं. मुंगेरीलाल के सपना अगर कुछ लोग देख रहे हैं तो क्या करिएगा"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड

ये भी पढ़ें - बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद- 'अपराध रोकने में बिहार सरकार सक्षम पर योगी मॉडल की जरूरत'

बिहार में चलेगा नीतीश मॉडल: वहीं, बीजेपी नेताओं की तरफ से बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर बिहार में भी योगी मॉडल अपनाने की मांग पर जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में केवल बिहार मॉडल ही चलेगा. उन्होंने कहा कि किसी नेता का नाम लेकर यहां कोई मॉडल चलाने की बात करना सही नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के मॉडल को तो बाकी के राज्यों ने भी अपनाया है, लिहाजा बिहार में नका ही मॉडल चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.