ETV Bharat / state

'पटना में जमीन बेचकर सभी नेताओं को खरीद लूंगी', JDU नेता ने दिखाई धौंस

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:55 AM IST

जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री रंजू गीता (JDU Leader Ranju Geeta) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल उनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी हैसियत दिखाते हुए पार्टी के नेताओं को खरीद लेने की बीत कर रहीं हैं. खबर में पढ़ें क्या है पूरा मामला....

पूर्व मंत्री रंजू गीता
पूर्व मंत्री रंजू गीता

पटनाः जेडीयू के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. भले ही पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात से इंकार करें. लेकिन पार्टी के अंदर जो गतिरोध है, वो राज्य से लेकर जिला स्तर तक नजर आ रहा है. ये बात हम यूं हीं नहीं कह रहे. दरअसल सीतामढ़ी से एक वीडियो (Ranju Geeta Video Viral) सामने आया है. जिसमें जेडीयू की पूर्व मंत्री डॉ. रंजू गीता (Ranju Geeta said to buying district level leaders) ने अपनी धौंस दिखाते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं को खरीद लेने की धमकी दे रही है. वीडियो में वो साफ कह रही हैं कि 'पटना में आधा कट्‌ठा जमीन बेचकर पूरे जिले के नेताओं को खरीद लूंगी.'

ये भी पढ़ेंः RCP के करीबियों को चुन चुनकर निकाल रहे ललन सिंह, अजय आलोक समेत 3 का JDU से पत्ता साफ

5 जून को हुई थी पार्टी की समीक्षा बैठकः बताया जाता है कि ये वीडियो 5 जून की पार्टी की समीक्षा बैठक का है. जिसमें एमएलसी चुनाव और पार्टी के अंदर जारी खींचातानी पर चर्चा हो रही थी. इस बीच कुछ नेताओं ने चुनाव के दौरान बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में विरोध करने की बातें कही. इस पर रंजू गीता नाराज हो गईं और अपनी धौंस दिखाते हुए, नेताओं को खरीद लेने की बात कही. इस पर बैठक में मौजूद नेताओं ताली बजाकर उनकी बात का स्वागत भी किया.

"अगर बाजपट्टी बोखरा और नानपुर का सपोर्ट ना होता तो वह ( रेखा) चुनाव भी नहीं जीत पाती. कोई मुझे धन दौलत को लेकर धमकी नहीं दे सकता है. मुझे खरीदने की हैसियत किसी में नहीं है. पटना का आधा कट्ठा जमीन बेंच दे तो जिले के सारे नेताओं को खरीद लेंगे"- डॉ. रंजू गीता, पूर्व गन्ना मंत्री

बैठक में एमएलसी चुनाव को लेकर हो रही थी चर्चाः आपको बता दें कि सीतामढ़ी में जेडीयू इन दिनों दो खेमों में बंट गई है. इसको लेकर समीक्षा बैठक हो रही थी, इस बीच कुछ नेताओं ने कहा कि रेखा देवी राजनीति में नई हैं, इस कारण जिसने जैसा कहा वैसा वो करते चली गईं. रेखा प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार की पत्नी हैं और इनको चुनाव जीतने के लिए विधानसभा के उप नेता देवेश चंद्र ठाकुर पूर्ण रूप से लगे थे. बताया जा रहा है कि रंजू गीता ने अपने इस बयान में ठाकुर पर ही निशाना साधा है. बैठक में जिले के प्रभारी प्रदेश महासचिव मेजर इक़बाल हैदर भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- RCP सिंह के बंगला खाली कराने पर बोले अशोक चौधरी- 'राजनीतिक या व्यक्तिगत कारणों से नहीं लिया गया फैसला'

2006 में जीता था जिला परिषद चुनावः आपको बता दें कि ये वहीं रंजू गीता हैं, जो 2007 में जिला परिषद की बैठक में भी किसी बात पर भड़क गईं थी और भरी सभा में उन्होंने तात्कालीन डीडीसी (DDC) की चप्पल से पिटाई कर दी थी. इस केस में उनको 14 दिन जेल में भी रहना पड़ा था. 2006 में वो जिला परिषद चुनाव में शानदार जीत के बाद सक्रिय राजनीति में आईं थी. नवंबर 2010 में बाजपट्टी विधानसभा से बिहार विधानसभा की सदस्य चुनी गईं. वह दो बार बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसी बीच उन्हें सरकार में शामिल करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री बनाया गया था. वर्तमान में रंजू जनता दल (यू) बिहार इकाई की उपाध्यक्ष के साथ-साथ समाज सुधार वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः जेडीयू के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. भले ही पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात से इंकार करें. लेकिन पार्टी के अंदर जो गतिरोध है, वो राज्य से लेकर जिला स्तर तक नजर आ रहा है. ये बात हम यूं हीं नहीं कह रहे. दरअसल सीतामढ़ी से एक वीडियो (Ranju Geeta Video Viral) सामने आया है. जिसमें जेडीयू की पूर्व मंत्री डॉ. रंजू गीता (Ranju Geeta said to buying district level leaders) ने अपनी धौंस दिखाते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं को खरीद लेने की धमकी दे रही है. वीडियो में वो साफ कह रही हैं कि 'पटना में आधा कट्‌ठा जमीन बेचकर पूरे जिले के नेताओं को खरीद लूंगी.'

ये भी पढ़ेंः RCP के करीबियों को चुन चुनकर निकाल रहे ललन सिंह, अजय आलोक समेत 3 का JDU से पत्ता साफ

5 जून को हुई थी पार्टी की समीक्षा बैठकः बताया जाता है कि ये वीडियो 5 जून की पार्टी की समीक्षा बैठक का है. जिसमें एमएलसी चुनाव और पार्टी के अंदर जारी खींचातानी पर चर्चा हो रही थी. इस बीच कुछ नेताओं ने चुनाव के दौरान बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में विरोध करने की बातें कही. इस पर रंजू गीता नाराज हो गईं और अपनी धौंस दिखाते हुए, नेताओं को खरीद लेने की बात कही. इस पर बैठक में मौजूद नेताओं ताली बजाकर उनकी बात का स्वागत भी किया.

"अगर बाजपट्टी बोखरा और नानपुर का सपोर्ट ना होता तो वह ( रेखा) चुनाव भी नहीं जीत पाती. कोई मुझे धन दौलत को लेकर धमकी नहीं दे सकता है. मुझे खरीदने की हैसियत किसी में नहीं है. पटना का आधा कट्ठा जमीन बेंच दे तो जिले के सारे नेताओं को खरीद लेंगे"- डॉ. रंजू गीता, पूर्व गन्ना मंत्री

बैठक में एमएलसी चुनाव को लेकर हो रही थी चर्चाः आपको बता दें कि सीतामढ़ी में जेडीयू इन दिनों दो खेमों में बंट गई है. इसको लेकर समीक्षा बैठक हो रही थी, इस बीच कुछ नेताओं ने कहा कि रेखा देवी राजनीति में नई हैं, इस कारण जिसने जैसा कहा वैसा वो करते चली गईं. रेखा प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार की पत्नी हैं और इनको चुनाव जीतने के लिए विधानसभा के उप नेता देवेश चंद्र ठाकुर पूर्ण रूप से लगे थे. बताया जा रहा है कि रंजू गीता ने अपने इस बयान में ठाकुर पर ही निशाना साधा है. बैठक में जिले के प्रभारी प्रदेश महासचिव मेजर इक़बाल हैदर भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- RCP सिंह के बंगला खाली कराने पर बोले अशोक चौधरी- 'राजनीतिक या व्यक्तिगत कारणों से नहीं लिया गया फैसला'

2006 में जीता था जिला परिषद चुनावः आपको बता दें कि ये वहीं रंजू गीता हैं, जो 2007 में जिला परिषद की बैठक में भी किसी बात पर भड़क गईं थी और भरी सभा में उन्होंने तात्कालीन डीडीसी (DDC) की चप्पल से पिटाई कर दी थी. इस केस में उनको 14 दिन जेल में भी रहना पड़ा था. 2006 में वो जिला परिषद चुनाव में शानदार जीत के बाद सक्रिय राजनीति में आईं थी. नवंबर 2010 में बाजपट्टी विधानसभा से बिहार विधानसभा की सदस्य चुनी गईं. वह दो बार बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसी बीच उन्हें सरकार में शामिल करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री बनाया गया था. वर्तमान में रंजू जनता दल (यू) बिहार इकाई की उपाध्यक्ष के साथ-साथ समाज सुधार वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.