पटना: जम्मू कश्मीर में 370 धारा समाप्त करने पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू ने विरोध जताया है. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है. दूसरी तरफ पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन पार्टी का स्टैंड पहले से ही क्लियर होने की बात कह रहे हैं.
पार्टी का स्टैंड क्लियर
राजीव रंजन के मुताबिक इस मुद्दे पर पार्टी का अपना रूख है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान जरूरी नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इस पर बयान दे रहे हैं. 370 और अन्य विवादास्पद मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड क्लियर है. पार्टी की तरफ से उन सब पर अपनी राय रखी जी रही है. पार्टी अपने रूख पर कायम है.
JDU ने किया था सदन से वॉकआउट
गौरतलब है कि जदयू ने तीन तलाक के मुद्दे पर भी विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट किया था. 370 मामले पर भी पार्टी का वही रुख है. एनडीए में रहकर अपना विरोध जता रही है. पार्टी प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधी दल के नेता नीतीश कुमार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी लगा रहे हैं.