ETV Bharat / state

JDU नेता जय कुमार सिंह ने नेताओं को दी नसीहत- 'कंट्रोवर्सी से रहें दूर' - तेजस्वी यादव

जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति राजनीति में आते हैं. उन्हें अपनी दायित्व को समझनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से दूर हटकर अपने काम में ध्यान देना चाहिए, क्योंकि विवादित बयानों से लोगों को गलत संदेश जाता है.

जय कुमार सिंह
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:02 PM IST

पटना: राजधानी में बारिश से हुए जलजमाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू के नेताओं की आपस में खूब बयानबाजी दिखी. इसको लेकर जेडीयू के मंत्री जय कुमार सिंह ने नेताओं को विवादित बयानों से बचने की नसीहत दी है. जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि विवादित बयान से नेताओं को बचना चाहिए. इससे विपक्ष को बोलने का मौका मिलता है.

जय कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए एकजुट रहेगा तभी बिहार और देश का विकास हो सकता है. उन्होंने कहा कि जस वक्त जनता को मदद की दरकार हो, उस समय सियासत से दूर हटकर जनता की मदद करनी चाहिए.

'काम से बनाएं पहचान'
नीतीश कुमार को नीचा दिखाने की बात पर जय कुमार सिंह ने कहा कि किसी को नीचा दिखाने से कोई नीचा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि काम सबसे जरूरी होता है. जनता आकलन करती है. जय कुमार सिंह ने कहा कि किसका कितना वजूद है, पूरा बिहार जानता है. उन्होंने कहा कि जुबान से किसी का आकर्षण नहीं होता है. काम से इंसान की पहचान होती है.

जेडीयू नेता जय कुमार सिंह

राजनीति में समझें दायित्व- JDU
जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति राजनीति में आते हैं. उन्हें अपनी दायित्व को समझनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से दूर हटकर अपने काम में ध्यान देना चाहिए, क्योंकि विवादित बयानों से लोगों को गलत संदेश जाता है. जय कुमार ने कहा कि एकजुट रहकर बिहार को आगे बढ़ाना है.

  • महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा
    https://t.co/szxrTIN9y9

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'काम से बने पॉपुलर'
गिरिराज सिंह के बयान से जेडीयू को परेशानी के सवाल पर नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति में काम करना बेहद जरूरी है. उन्होंने गिरिराज सिंह का बिना नाम लिए कहा कि बिना काम किए बयान देकर पॉपुलर बनने से कुछ नहीं मिलता. जेडीयू नेता ने कहा कि राजनीति में जनता की सेवा सर्वोपरि है, काम से बनें पॉपुलर.

  • बिहार: संजय जायसवाल के जरिए कई मोर्चों पर किलेबंदी की कोशिश कर रही BJP
    https://t.co/Np89ZCPnQY

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'समाज के बीच गया गलत संदेश'
रावण वध कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के शामिल नहीं होने पर जय कुमार सिंह ने कहा कि पटना में जो लोग जलजमाव से परेशान थे, उनलोगों ने भी रावण वध कार्यक्रम देखा और दशहरा भी मनाया. कुछ लोग किस शोक में थे मुझे पता नहीं पता. लेकिन, इससे समाज के बीच अच्छा मैसेज नहीं गया.

  • मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
    https://t.co/Iwfm3lfdLE

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

JDU नेता ने की डीप्टी CM की तारीफ
जय कुमार सिंह ने सुशील मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सुशील मोदी के कारण बिहार में एनडीए एकजुट है. तेजस्वी यादव की ओर से उपमुख्यमंत्री पर तंज को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव का औचित्य क्या है जो डीप्टी सीएम पर टिप्पणी करे? सुशील मोदी मंझे हुए इंसान हैं और अपनी जिम्मेदारी को वह बखूबी समझते हैं.

पटना: राजधानी में बारिश से हुए जलजमाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू के नेताओं की आपस में खूब बयानबाजी दिखी. इसको लेकर जेडीयू के मंत्री जय कुमार सिंह ने नेताओं को विवादित बयानों से बचने की नसीहत दी है. जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि विवादित बयान से नेताओं को बचना चाहिए. इससे विपक्ष को बोलने का मौका मिलता है.

जय कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए एकजुट रहेगा तभी बिहार और देश का विकास हो सकता है. उन्होंने कहा कि जस वक्त जनता को मदद की दरकार हो, उस समय सियासत से दूर हटकर जनता की मदद करनी चाहिए.

'काम से बनाएं पहचान'
नीतीश कुमार को नीचा दिखाने की बात पर जय कुमार सिंह ने कहा कि किसी को नीचा दिखाने से कोई नीचा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि काम सबसे जरूरी होता है. जनता आकलन करती है. जय कुमार सिंह ने कहा कि किसका कितना वजूद है, पूरा बिहार जानता है. उन्होंने कहा कि जुबान से किसी का आकर्षण नहीं होता है. काम से इंसान की पहचान होती है.

जेडीयू नेता जय कुमार सिंह

राजनीति में समझें दायित्व- JDU
जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति राजनीति में आते हैं. उन्हें अपनी दायित्व को समझनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से दूर हटकर अपने काम में ध्यान देना चाहिए, क्योंकि विवादित बयानों से लोगों को गलत संदेश जाता है. जय कुमार ने कहा कि एकजुट रहकर बिहार को आगे बढ़ाना है.

  • महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा
    https://t.co/szxrTIN9y9

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'काम से बने पॉपुलर'
गिरिराज सिंह के बयान से जेडीयू को परेशानी के सवाल पर नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति में काम करना बेहद जरूरी है. उन्होंने गिरिराज सिंह का बिना नाम लिए कहा कि बिना काम किए बयान देकर पॉपुलर बनने से कुछ नहीं मिलता. जेडीयू नेता ने कहा कि राजनीति में जनता की सेवा सर्वोपरि है, काम से बनें पॉपुलर.

  • बिहार: संजय जायसवाल के जरिए कई मोर्चों पर किलेबंदी की कोशिश कर रही BJP
    https://t.co/Np89ZCPnQY

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'समाज के बीच गया गलत संदेश'
रावण वध कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के शामिल नहीं होने पर जय कुमार सिंह ने कहा कि पटना में जो लोग जलजमाव से परेशान थे, उनलोगों ने भी रावण वध कार्यक्रम देखा और दशहरा भी मनाया. कुछ लोग किस शोक में थे मुझे पता नहीं पता. लेकिन, इससे समाज के बीच अच्छा मैसेज नहीं गया.

  • मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
    https://t.co/Iwfm3lfdLE

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

JDU नेता ने की डीप्टी CM की तारीफ
जय कुमार सिंह ने सुशील मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सुशील मोदी के कारण बिहार में एनडीए एकजुट है. तेजस्वी यादव की ओर से उपमुख्यमंत्री पर तंज को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव का औचित्य क्या है जो डीप्टी सीएम पर टिप्पणी करे? सुशील मोदी मंझे हुए इंसान हैं और अपनी जिम्मेदारी को वह बखूबी समझते हैं.

Intro:पटना-- जदयू मंत्री जय कुमार सिंह ने बीजेपी नेताओं के बयान बाजी पर कहा की कंट्रोवर्सी बयान से कई तरह के कयास लगाए जाने लगते हैं और विपक्ष को भी मौका मिल जाता है इसलिए इससे बचने की जरूरत है। जदयू मंत्री का यह भी कहना है कि एनडीए एकजुट रहेगा तभी बिहार और देश का विकास हो सकता है। जय कुमार सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को कोई नीचा नहीं दिखा सकता है क्योंकि जनता असेसमेंट करती है और जनता के बीच किसका पैठ है पूरा बिहार जानता है। मंत्री जय कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता अविनाश से खास बातचीत की--


Body: जदयू कोटे के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह ने बीजेपी नेताओं के बयान बाजी पर कहा कि कई बार कंट्रोवर्सी बयान से गलत मैसेज जाता है और लोग कई तरह के कयास लगाने लगते हैं। इसलिए जुबान पर कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है। जय कुमार सिंह ने कहा देश के नेता हैं मंत्री हैं कंट्रोवर्सी ध्यान देना ठीक नहीं है बिहार के विकास के लिए एनडीए की एकजुटता जरूरी है ।
नीतीश कुमार को नीचा दिखाने के सवाल पर जय कुमार सिंह ने कहा कोई किसी को नीचा नहीं दिखा सकता है जनता असेसमेंट करती है और सिर्फ जुबान से आकर्षण नहीं हो सकता है काम के बदौलत ही जनता के बीच पहचान हो सकती है और बिहार की जनता जानती है किसकी कितनी पैठ है।
जदयू मंत्री ने कहा राजनीति में जो भी आते हैं उन्हें अपनी जिम्मेवारी दायित्व को समझना चाहिए। नसीहत देने की जगह सभी को अपना अपना काम में लगना चाहिए।
जय कुमार सिंह ने कहा कि कंट्रोवर्सी बयान से विपक्ष को भी मौका मिल जाता है और यदि एकजुटता रहेंगे तो किसी को मौका नहीं मिलेगा।
गिरिराज सिंह के बयान से जदयू को परेशानी होती होगी इस सवाल पर मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा किसी तरह का कंट्रोवर्सी ब्यान होगा तो परेशानी होगी ही, दिन भर बात बनाकर पॉपुलर बने रहे यह राजनीति नहीं है राजनीति में जो दायित्व मिला है उस पर काम करना चाहिए। हम लोग तो अपने जुबान पर कंट्रोल रखते हैं क्योंकि जानते हैं कंट्रोवर्सी बयान से सबको मौका मिल जाता है।
रावण वध कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के शामिल नहीं होने पर जय कुमार सिंह ने कहा कि पटना में जो लोग जलजमाव से परेशान थे उन लोगों ने भी रावण वध कार्यक्रम देखा और दशहरा भी मनाया । कुछ लोग किस शोक में थे मुझे पता नहीं लेकिन अच्छा मैसेज इससे नहीं गया।



Conclusion: जय कुमार सिंह ने सुशील मोदी की तारीफ करते हुये कहा कि सुशील मोदी के कारण बिहार में एनडीए एकजुट है और बिहार में एनडीए का भविष्य उज्जवल है क्योंकि 10 करोड़ जनता चाहती है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.