पटनाः बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर पटना में जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ओवैसी को लेकर एक बयान (Ghulam Rasool Baliyavi statement on Owaisi) दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में ओवैसी का कोई इफेक्ट नहीं है. बिहार के मुस्लिम वोटर पूरी तरह से महागठबंधन के साथ हैं. उन्होंने कहा कि गोपालगंज को लेकर जो बातें विपक्ष कर रही है. वह पूरी तरह से गलत है. गोपालगंज में भी प्रति बूथ अगर आप वोट को सही तरीके से गिन लें, तब आपको पता चल जाएगा कि मुस्लिम वोटर अभी भी महागठबंधन के साथ है.
ये भी पढ़ेंः केदार गुप्ता होंगे कुढ़नी उपचुनाव में BJP के उम्मीदवार, केंद्रीय चुनाव समिति ने लगाई मुहर
सीएम ने लगातार अल्पसंख्यकों के लिए काम किया हैः कुढ़नी उपचुनाव को लेकर बलियावी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अल्पसंख्यकों के लिए बिहार में काम किये हैं. कहीं न कहीं बिहार के अल्पसंख्यक अभी भी पूरी तरह से महागठबंधन के साथ है. यहां पर ओवैसी की पार्टी का कहीं से कोई असर नहीं देखने को मिला है. न ही आगे देखने को मिलेगा. जहां तक वोट मिलने की बात है तो इंडिपेंडेंट उम्मीदवार को भी वोट मिलता है. इसमें कहीं कोई बात नहीं है.
बेगूसराय में सड़क बनाने में मंदिर ही टूट रहा, मस्जिद नहीं: बलियावी से जब पूछा गया कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां अल्पसंख्यकों को तरजीह दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जो बातें कही है. खास करके बेगूसराय में जो सड़क बन रहा है उसमें जो मंदिर तोड़ी जा रही है, ईदगाह और मस्जिद नहीं तोड़े जा रहे हैं. यह बात पूरी तरह से गलत है. क्योंकि वह सड़क जो बन रहा है वह केंद्र सरकार बना रही है. राज्य सरकार को सड़क से कहीं भी कोई मतलब नहीं है. इस तरह का बयान के गिरिराज सिंह देते रहते हैं. वह हमेशा हिंदू-मुस्लिम करना चाहते हैं, लेकिन अब उनका कुछ चलने वाला नहीं है.
गिरिराज सिंह को बिहार के युवा खोज रहेः बलियावी ने कहा कि बिहार की युवा गिरिराज सिंह को खोज रही है और उनसे पूछ रही है कि दो करोड़ रोजगार कहां गया. बेगूसराय में जो उद्योग लगाने का वायदा उन्होंने किया था वो कहां गया. अब जब नीतीश कुमार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं, रोजगार दे रहे हैं, तो बीजेपी के लोगों को मिर्ची लग रही है. फिर से ये लोग मंडल के खिलाफ कमंडल लेकर निकल रहे हैं. उससे कुछ होनेवाला नहीं है. जनता ने इन्हें देखा है. ये जुमलेबाज हैं और जनता इन्हे दोबारा मौका नहीं देगी.
"बिहार के मुस्लिम वोटर पूरी तरह से महागठबंधन के साथ हैं. बिहार में ओवैसी का कोई इफेक्ट नहीं है. गोपालगंज को लेकर जो बातें विपक्ष कर रही है. वह पूरी तरह से गलत है. गोपालगंज में भी प्रति बूथ अगर आप वोट को सही तरीके से गिन लें, तब आपको पता चल जाएगा कि मुस्लिम वोटर अभी भी महागठबंधन के साथ है. गिरिराज सिंह हमेशा हिंदू-मुस्लिम करना चाहते हैं, लेकिन अब उनका कुछ चलने वाला नहीं है" - गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व विधान पार्षद, जेडीयू