ETV Bharat / state

Ajay Alok Join BJP : 'मेरी तो घर वापसी हुई है, मोदी मिशन पर करेंगे काम' - बीजेपी नेता अजय आलोक

जदयू नेता अजय आलोक शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी घर वापसी हुई है.

BJP Leader Ajay Alok
BJP Leader Ajay Alok
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 4:03 PM IST

बीजेपी नेता अजय आलोक

नई दिल्ली/पटना : बीजेपी में शामिल होते ही अजय आलोक (BJP Leader Ajay Alok) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला किया. साथ ही उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग पर कहा कि उनकी घर वापसी हुई है. अजल आलोक ने कहा कि मोदी मिशन में अगर वह एक प्रतिशत भी अपना योगदान दे दें तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी. जिस प्रकार से पीएम मोदी देश का विकास कर रहे हैं और विश्व में भारत का परचम लहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ajay Alok Join BJP: कमल थामकर विपक्षियों पर 'तीर' चलाएंगे जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक

''नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटीमार कहते हैं जो बिल्कुल सही है. उन्होंने ही 87 साल बाद जेल मैन्युअल में संशोधन किया था और यह क्लॉज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा. अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था इसलिए उन्होंने संशोधन किया.''- अजय आलोक, बीजेपी नेता

अश्निवनी वैष्णव ने दिलाई सदस्यता: बता दें कि अजय आलोक को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीजेपी की सदस्यता दिलायी. अजय आलोक पहले जेडीयू के प्रवक्ता हुआ करते थे. हालांकि बाद में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि आरसीपी सिंह के खेमे में रहने के कारण उनपर जेडीयू ने कार्रवाई की थी.

"मेरी विचारधारा हमेशा से राष्ट्र प्रथम की थी. जेडीयू में रहकर भी मैं हमेशा से राष्ट्र प्तथम की विचारधारा में रहता था. बहुत लोगों को प्रॉबल्म भी होती थी मुझसे. ये एक नेचुरल च्वाइस था मेरे लिए. नरेंद्र मोदी सबसे बड़े फैक्टर हैं, जिसने मुझे यहां ड्राइव किया. अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई नेता हैं, जिन्होंने उन्हें ड्राइव किया वो अपने घर में वापस आ जाएं."- अजय आलोक, बीजेपी नेता

बीजेपी नेता अजय आलोक

नई दिल्ली/पटना : बीजेपी में शामिल होते ही अजय आलोक (BJP Leader Ajay Alok) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला किया. साथ ही उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग पर कहा कि उनकी घर वापसी हुई है. अजल आलोक ने कहा कि मोदी मिशन में अगर वह एक प्रतिशत भी अपना योगदान दे दें तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी. जिस प्रकार से पीएम मोदी देश का विकास कर रहे हैं और विश्व में भारत का परचम लहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ajay Alok Join BJP: कमल थामकर विपक्षियों पर 'तीर' चलाएंगे जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक

''नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटीमार कहते हैं जो बिल्कुल सही है. उन्होंने ही 87 साल बाद जेल मैन्युअल में संशोधन किया था और यह क्लॉज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा. अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था इसलिए उन्होंने संशोधन किया.''- अजय आलोक, बीजेपी नेता

अश्निवनी वैष्णव ने दिलाई सदस्यता: बता दें कि अजय आलोक को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीजेपी की सदस्यता दिलायी. अजय आलोक पहले जेडीयू के प्रवक्ता हुआ करते थे. हालांकि बाद में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि आरसीपी सिंह के खेमे में रहने के कारण उनपर जेडीयू ने कार्रवाई की थी.

"मेरी विचारधारा हमेशा से राष्ट्र प्रथम की थी. जेडीयू में रहकर भी मैं हमेशा से राष्ट्र प्तथम की विचारधारा में रहता था. बहुत लोगों को प्रॉबल्म भी होती थी मुझसे. ये एक नेचुरल च्वाइस था मेरे लिए. नरेंद्र मोदी सबसे बड़े फैक्टर हैं, जिसने मुझे यहां ड्राइव किया. अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई नेता हैं, जिन्होंने उन्हें ड्राइव किया वो अपने घर में वापस आ जाएं."- अजय आलोक, बीजेपी नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.