ETV Bharat / state

JDU का नया पोस्टर- 'लालू के पैतृक गांव और ससुराल से भी हुई लालटेन युग की समाप्ति'

जेडीयू की तरफ से जारी पोस्टर में सीएम नीतीश के बिहार में किए विकास कार्यों को दर्शाया गया है. लालू प्रसाद के पैतृक गांव और राबड़ी देवी के मायके में विकास कार्यों को बतलाया गया है. इससे पहले भी दोनों दलों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर जारी किया जा चुका है.

patna
जेडीयू का नया पोस्टपर
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 5:13 PM IST

पटनाः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर जारी है. जेडीयू सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष और आरजेडी के कार्यकाल की तुलना करते हुए लगातार पोस्टर के माध्यम से चुनाव में जाने की पृष्ठभूमि तैयार करने में जुटी है. जेडीयू की तरफ से लालू और राबड़ी को निशाने पर रखते हुए दो पोस्टर जारी किए गए हैं.

पोस्टर में जेडीयू ने बिहार के दोनों पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल में हुए विकास के पैमाने को बताया है. जेडीयू ने आरजेडी प्रमुख के पैतृक गांव फुलवरिया से लालटेन युग की समाप्ति और बिजली युग में प्रवेश पर पोस्टर जारी किया है. पोस्टर के माध्यम से जेडीयू ने लालू के गांव में नीतीश के विकास की गाथा को दर्शाने की कोशिश की है. पोस्टर में लिखा गया है, 'कैदी संख्या 335 लालू जी के पैतृक गांव फुलवरिया कह रहा बिहार के विकास की कहानी.'

patna
जेडीयू की तरफ से जारी किया गया पोस्टर

ये भी पढ़ेंः लालू-राबड़ी ने नीतीश से पूछे कई सवाल, कहा- क्यों गरीबों का हक मार रही सरकार?

पूर्व सीएम राबड़ी भी जेडीयू के निशाने पर
जबकि एक अन्य पोस्टर के जरिए पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में आजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के ससुराल यानि राबड़ी देवी के नैहर से भी लालटेन युग की समाप्ति की बात लिखी है. राबड़ी देवी के मायके सेलर कला में विकास कार्यों की बात कही है. पोस्टर में लिखा है, 'कैदी संख्या 335 लालू जी के ससुराल व राबड़ी जी का नैहर सेलर कला कह रहा बिहार के विकास की कहानी.'

patna
आरजेडी के पोस्टर में लालू बनाम नीतीश

दोनों तरफ से चल रहा है पोस्टर वॉर
बता दें कि इससे पहले जेडीयू और आरजेडी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर जारी कर चुकी है. जेडीयू के निशाने पर लालू परिवार तो आरजेडी के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार रहे हैं. इससे पहले भी जेडीयू की तरफ से पोस्टर जारी किए गये. जिसके बाद नये साल के मौके पर लालू बनाम नीतीश के कई पोस्टर आरजेडी ने जारी की. फिलहाल दोनों दलों की तरफ से पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है और ये सिलसिला आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट और तैयारियों का पहला कदम माना जा रहा है.

पटनाः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर जारी है. जेडीयू सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष और आरजेडी के कार्यकाल की तुलना करते हुए लगातार पोस्टर के माध्यम से चुनाव में जाने की पृष्ठभूमि तैयार करने में जुटी है. जेडीयू की तरफ से लालू और राबड़ी को निशाने पर रखते हुए दो पोस्टर जारी किए गए हैं.

पोस्टर में जेडीयू ने बिहार के दोनों पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल में हुए विकास के पैमाने को बताया है. जेडीयू ने आरजेडी प्रमुख के पैतृक गांव फुलवरिया से लालटेन युग की समाप्ति और बिजली युग में प्रवेश पर पोस्टर जारी किया है. पोस्टर के माध्यम से जेडीयू ने लालू के गांव में नीतीश के विकास की गाथा को दर्शाने की कोशिश की है. पोस्टर में लिखा गया है, 'कैदी संख्या 335 लालू जी के पैतृक गांव फुलवरिया कह रहा बिहार के विकास की कहानी.'

patna
जेडीयू की तरफ से जारी किया गया पोस्टर

ये भी पढ़ेंः लालू-राबड़ी ने नीतीश से पूछे कई सवाल, कहा- क्यों गरीबों का हक मार रही सरकार?

पूर्व सीएम राबड़ी भी जेडीयू के निशाने पर
जबकि एक अन्य पोस्टर के जरिए पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में आजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के ससुराल यानि राबड़ी देवी के नैहर से भी लालटेन युग की समाप्ति की बात लिखी है. राबड़ी देवी के मायके सेलर कला में विकास कार्यों की बात कही है. पोस्टर में लिखा है, 'कैदी संख्या 335 लालू जी के ससुराल व राबड़ी जी का नैहर सेलर कला कह रहा बिहार के विकास की कहानी.'

patna
आरजेडी के पोस्टर में लालू बनाम नीतीश

दोनों तरफ से चल रहा है पोस्टर वॉर
बता दें कि इससे पहले जेडीयू और आरजेडी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर जारी कर चुकी है. जेडीयू के निशाने पर लालू परिवार तो आरजेडी के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार रहे हैं. इससे पहले भी जेडीयू की तरफ से पोस्टर जारी किए गये. जिसके बाद नये साल के मौके पर लालू बनाम नीतीश के कई पोस्टर आरजेडी ने जारी की. फिलहाल दोनों दलों की तरफ से पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है और ये सिलसिला आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट और तैयारियों का पहला कदम माना जा रहा है.

Intro:Body:

jdu, rjd, lalu yadav, former cm rabri devi, jdunlaunch new poster, bihar politics, bihar assembly election 2020, patna, cm nitish kumar. बिहार की राजनीति, लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, जेडीयू का नया पोस्टर, बिहार की सियासत में पोस्टरवार, सीएम नीतीश कुमार


Conclusion:
Last Updated : Jan 18, 2020, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.