पटनाः जेडीयू में पिछले कुछ सालों से पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. पहली बार बूथ लेवल पर पार्टी ने अपना संगठन खड़ा किया है. 10 फरवरी से प्रदेश भर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षिण की शुरुआत हो रही है. जो की 16 फरवरी तक चलेगा.
जदयू का प्रशिक्षण अभियान
22 और 23 जनवरी को राजगीर में पार्टी ने प्रशिक्षण के लिए ट्रेनर्स तैयार किए थे. जो कि सोमवार से सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे. ट्रेनर्स पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार प्रशिक्षित करेंगे. गया जिला अध्यक्ष पूनम कुशवाहा के अनुसार 2020 चुनाव जीतने के लिए पार्टी की यह बड़ी रणनीति है. ताकि सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाया जा सके. सीएम ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया है. जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा.
कमर कस चुकी है जेडीयू
बिहार के कुल 72000 बूथों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि ये कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार के काम के बारे में सही तरीके से बता सके. जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश को एनडीए का फेस होंगे. लिहाजा पार्टी को कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.