पटना: दिल्ली के सदर बाजार मंडी में तड़के 5 बजे भीषण आग लग गई. आग में लगभग 43 लोगों के जलकर मरने की सूचना है. इस हादसे पर जेडीयू ने दुख जताया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि दिल्ली सरकार को दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने के साथ-साथ मामले की जांच की भी मांग की है.
उनका कहना है कि ये हादसा बड़ी चूक का नतीजा है. अगर सरकार या प्रशासनिक लापरवाही नहीं हुई होती तो 43 लोग नहीं मरते. प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से जो भी संभव होगा मदद की जाएगी.
सीएम नीतीश ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले पर दुख जताया है. उन्होंने इस हादसे में मारे गए बिहार के मृतकों को दो-दो लाख रुपये देने की का निर्देश भी दिया. साथ ही अधिकारियों को जायजा लेने के लिए भी कहा है. अगलगी में हताहत हुए लोगों का हाल जानने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. संजय झा ने बताया कि वो यहां पर तीन-चार घायलों से मिले, जो बिहार के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड में बिहार के कई मजदूरों की मौत- संजय झा
तड़के 5 बजे लगी भीषण आग
बता दें कि रविवार सुबह तड़के ही दिल्ली के रानी झांसी रोड बाजार में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी राष्ट्रीय राजधानी के अग्निशमन विभाग ने दी है. घटना में मारे गए लोग मजदूर हैं जो हादसे के समय कारखाने में सो रहे थे.