ETV Bharat / state

दिल्ली अग्निकांड पर बोली JDU- केजरीवाल सरकार को लेनी चाहिए जिम्मेदारी, करें जांच

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि ये हादसा बहुत बड़ी चूक का नतीजा है. अगर सरकार या प्रशासनिक लापरवाही नहीं हुई होती तो 43 लोग नहीं मरते.

राजीव रंजन, जेडीयू प्रवक्ता
राजीव रंजन, जेडीयू प्रवक्ता
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 5:36 PM IST

पटना: दिल्ली के सदर बाजार मंडी में तड़के 5 बजे भीषण आग लग गई. आग में लगभग 43 लोगों के जलकर मरने की सूचना है. इस हादसे पर जेडीयू ने दुख जताया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि दिल्ली सरकार को दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने के साथ-साथ मामले की जांच की भी मांग की है.

उनका कहना है कि ये हादसा बड़ी चूक का नतीजा है. अगर सरकार या प्रशासनिक लापरवाही नहीं हुई होती तो 43 लोग नहीं मरते. प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से जो भी संभव होगा मदद की जाएगी.

सीएम नीतीश ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले पर दुख जताया है. उन्होंने इस हादसे में मारे गए बिहार के मृतकों को दो-दो लाख रुपये देने की का निर्देश भी दिया. साथ ही अधिकारियों को जायजा लेने के लिए भी कहा है. अगलगी में हताहत हुए लोगों का हाल जानने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. संजय झा ने बताया कि वो यहां पर तीन-चार घायलों से मिले, जो बिहार के रहने वाले हैं.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का बयान

ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड में बिहार के कई मजदूरों की मौत- संजय झा

तड़के 5 बजे लगी भीषण आग
बता दें कि रविवार सुबह तड़के ही दिल्ली के रानी झांसी रोड बाजार में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी राष्ट्रीय राजधानी के अग्निशमन विभाग ने दी है. घटना में मारे गए लोग मजदूर हैं जो हादसे के समय कारखाने में सो रहे थे.

पटना: दिल्ली के सदर बाजार मंडी में तड़के 5 बजे भीषण आग लग गई. आग में लगभग 43 लोगों के जलकर मरने की सूचना है. इस हादसे पर जेडीयू ने दुख जताया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि दिल्ली सरकार को दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने के साथ-साथ मामले की जांच की भी मांग की है.

उनका कहना है कि ये हादसा बड़ी चूक का नतीजा है. अगर सरकार या प्रशासनिक लापरवाही नहीं हुई होती तो 43 लोग नहीं मरते. प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से जो भी संभव होगा मदद की जाएगी.

सीएम नीतीश ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले पर दुख जताया है. उन्होंने इस हादसे में मारे गए बिहार के मृतकों को दो-दो लाख रुपये देने की का निर्देश भी दिया. साथ ही अधिकारियों को जायजा लेने के लिए भी कहा है. अगलगी में हताहत हुए लोगों का हाल जानने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. संजय झा ने बताया कि वो यहां पर तीन-चार घायलों से मिले, जो बिहार के रहने वाले हैं.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का बयान

ये भी पढ़ें: दिल्ली अग्निकांड में बिहार के कई मजदूरों की मौत- संजय झा

तड़के 5 बजे लगी भीषण आग
बता दें कि रविवार सुबह तड़के ही दिल्ली के रानी झांसी रोड बाजार में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी राष्ट्रीय राजधानी के अग्निशमन विभाग ने दी है. घटना में मारे गए लोग मजदूर हैं जो हादसे के समय कारखाने में सो रहे थे.

Intro:पटना-- दिल्ली में आग लगी घटना में 43 लोगों की मौत और कई के घायल अपने के मामले में जदयू ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि बड़ी चूक है और पूरे मामले की ज़िम्मेवारी दिल्ली सरकार को लेते हुए जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । मृतकों में कई बिहार से भी है । जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से जो भी संभव होगा वह किया जाएगा।


Body:मुख्यमंत्री ने भी पूरे मामले पर दुख जताया है और बिहार के मृतकों को दो दो लाख देने की का निर्देश भी दिया है साथ ही अधिकारियों को जायजा लेने के लिए भी कहा है और जो घायल हैं उनका सही ढंग से इलाज करने का भी निर्देश दिया है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पूरे मामले की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को ही लेनी होगी क्योंकि यह बड़ी चूक है इसमें जो भी दोषी है उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बाईट--राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता।


Conclusion: दिल्ली में अगलगी की पहले भी कई बार घटना हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है अब एक बार फिर से अनाज मंडी में इस तरह की घटना से आग से बचाव और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होने लगा है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.