ETV Bharat / state

JDU ने की लालू यादव को तिहाड़ भेजने की मांग, कहा- वहां भी इलाज बेहतर होगा

पूर्व मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को तिहाड़ जेल भेज देना चाहिए. वहां उनका इलाज भी बेहतर होगा. उन्होंने जेल आईजी पर जांच के नाम पर खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है.

Patna
Patna
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 3:52 PM IST

पटनाः लालू प्रसाद यादव के वायरल ऑडियो मामले ने प्रदेश की सियासी सरगर्मी को तेज कर दिया है. जहां सत्ताधारी दल की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है, वहीं आरजेडी नेता इसका बचाव करते दिख रहे हैं. इसी बीच जदयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव को तिहाड़ जेल भेजने की मांग की है. उन्होंने जेल आईजी पर जांच के नाम पर खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है.

'लालू प्रसाद पर नहीं किया जा सकता विश्वास'
नीरज कुमार ने झारखंड सरकार के रवैए पर सवाल उठाते हुए कहा कि जेल में बंद किसी व्यक्ति के सेवादार कोई बाहरी आदमी कैसे बन सकता है. लालू प्रसाद यादव लगातार जेल मैन्युअल का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव कितना भी कोशिश कर लें, लेकिन एनडीए के विधायक टूटने वाले नहीं है. लालू पर कोई विश्वास ही नहीं करेंगा. वह खुद तो चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं.

देखें वीडियो

जेडीयू नेता ने कहा कि लालू यादव तिहाड़ में रहेंगे तो वहां इलाज भी बेहतर हो सकेगा. उनके खिलाफ मजबूती के साथ कार्रवाई की जाएगी.

उच्च स्तरीय जांच की मांग
बता दें की लालू यादव का ऑडियो वायरल होने के बाद ना सिर्फ बीजेपी और जेडीयू बल्कि मुकेश सहनी की वीआईपी और जीतन राम मांझी की हम भी उनपर हमलावर हो गई है. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की जा रही है.

पटनाः लालू प्रसाद यादव के वायरल ऑडियो मामले ने प्रदेश की सियासी सरगर्मी को तेज कर दिया है. जहां सत्ताधारी दल की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है, वहीं आरजेडी नेता इसका बचाव करते दिख रहे हैं. इसी बीच जदयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव को तिहाड़ जेल भेजने की मांग की है. उन्होंने जेल आईजी पर जांच के नाम पर खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है.

'लालू प्रसाद पर नहीं किया जा सकता विश्वास'
नीरज कुमार ने झारखंड सरकार के रवैए पर सवाल उठाते हुए कहा कि जेल में बंद किसी व्यक्ति के सेवादार कोई बाहरी आदमी कैसे बन सकता है. लालू प्रसाद यादव लगातार जेल मैन्युअल का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव कितना भी कोशिश कर लें, लेकिन एनडीए के विधायक टूटने वाले नहीं है. लालू पर कोई विश्वास ही नहीं करेंगा. वह खुद तो चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं.

देखें वीडियो

जेडीयू नेता ने कहा कि लालू यादव तिहाड़ में रहेंगे तो वहां इलाज भी बेहतर हो सकेगा. उनके खिलाफ मजबूती के साथ कार्रवाई की जाएगी.

उच्च स्तरीय जांच की मांग
बता दें की लालू यादव का ऑडियो वायरल होने के बाद ना सिर्फ बीजेपी और जेडीयू बल्कि मुकेश सहनी की वीआईपी और जीतन राम मांझी की हम भी उनपर हमलावर हो गई है. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.