पटनाः मंत्री महेश्वर हजारी के आवास पर जदयू के दलित मंत्री और विधायकों की एक अहम बैठक हो रही है. जिसमें सभी मंत्री विधायक और दलित प्रकोष्ठ से जुड़े हुए जदयू के नेता मौजूद हैं.
जदयू की नजर दलित वोट बैंक पर है. विधानसभा चुनाव में दलित वोट बैंक को अधिक से अधिक कैसे साधा जाए उसकी कोशिश हो रही है. पहले भी अशोक चौधरी के आवास पर बैठक हो चुकी है.
मंत्रियों को दी गई विशेष अभियान की जिम्मेदारी
बिहार में दलित वोट बैंक पर सभी पार्टियों की नजर है. जदयू के सभी दलित मंत्री विधायक और विभिन्न प्रकोष्ठ के लोगों को नीतीश कुमार ने विशेष अभियान में लगाया है. जदयू मंत्री महेश्वर हजारी के आवास पर उसी अभियान के तहत सभी दलित मंत्री विधायकों की अहम बैठक चल रही है.
बिहार सरकार के किए गए कार्यों पर चर्चा
बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है और बिहार सरकार ने दलितों के लिए जो कार्य किए हैं, उस के माध्यम से दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश की जा रही है. जदयू विधायक ललन पासवान का कहना है कि विधानसभा चुनाव है, इसलिए इस बैठक को चुनाव से जोड़ा जा सकता है. लेकिन नीतीश कुमार पूरे 5 साल काम करते हैं.
चुनाव को लेकर तैयार की जा रही रणनीति
बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जा रही है और नीतीश कुमार ने हाल ही में दलितों को लेकर एक बड़ा फैसला भी लिया है. जिसमें कहा गया है कि महादलित परिवार से किसी की मौत होने पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी और इसे भी भुनाने की कोशिश चुनाव में आगे की जाएगी.