ETV Bharat / state

'लोकप्रियता का झूठा प्रचार करने के लिए खुद सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों को बुलाते हैं तेजस्वी' - bihar mahasamar 2020

तेजस्वी यादव की सुरक्षा के सवाल पर जेडीयू ने आरजेडी पर सियासी हमला बोला है. जेडीयू नेता निहोरा प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव लोकप्रियता के लिए खुद से सुरक्षा घेरा तोड़ते हैं और लोगों को पास बुलाते हैं.

jdu
jdu
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:40 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को होने वाला है. आरजेडी ने चुनाव आयोग से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. इसपर जेडीयू के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी चुनावी सभा परिसर में बने सुरक्षा घेरे को जान बूझकर खुद से तोड़कर लोगों को अपने पास फोटो खींचवाने के लिए बुलाते हैं.

'निराधार है सुरक्षा मसला'
जेडीयू के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद ने तेजस्वी यादव के सुरक्षा मसले को निराधार बताया और इसके लिए उन्हें खुद जिम्मेवार बताया.

तेजस्वी चुनावी सभा परिसर में बने सुरक्षा घेरे को खुद से तोड़कर अपनी लोकप्रियता का झूठा प्रचार करते हैं.- डॉ. निहोरा प्रसाद, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता, जेडीयू

जेडीयू के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद

'अभिनय देखने आते हैं लोग'
डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा कि लोगों को तेजस्वी की असलियत पता है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लोग उनके लालू यादव जैसा मुंह बनाकर अभिनय को देखने आते हैं न कि उनके चलते. जेडीयू प्रवक्ता ने आगे तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन लाख कोशिश कर ले, लेकिन इससे हमारी पार्टी और गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

'एनडीए की लहर'
जेडीयू प्रवक्ता ने हुए कहा कि प्रदेश में एनडीए की लहर दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता की पसंद बने हुए हैं. उन्होंने आश्वस्त होकर कहा कि प्रदेश में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
गौरतलब है कि आरजेडी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और वरिष्ठ नेता एजाज अहमद ने तेजस्वी यादव के चुनावी सभा परिसर में बने हेलीपैड और मंच के आसपास पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने की बात कही थी. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.

'लालू शासन काल में विनाश की कगार पर पहुंचा बिहार'
डॉ. निहोरा प्रसाद ने आरजेडी के 15 साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिहार को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया था. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए कामों को गिनाया. बता दें कि रविवार की शाम दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को होने वाला है. आरजेडी ने चुनाव आयोग से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. इसपर जेडीयू के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी चुनावी सभा परिसर में बने सुरक्षा घेरे को जान बूझकर खुद से तोड़कर लोगों को अपने पास फोटो खींचवाने के लिए बुलाते हैं.

'निराधार है सुरक्षा मसला'
जेडीयू के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद ने तेजस्वी यादव के सुरक्षा मसले को निराधार बताया और इसके लिए उन्हें खुद जिम्मेवार बताया.

तेजस्वी चुनावी सभा परिसर में बने सुरक्षा घेरे को खुद से तोड़कर अपनी लोकप्रियता का झूठा प्रचार करते हैं.- डॉ. निहोरा प्रसाद, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता, जेडीयू

जेडीयू के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद

'अभिनय देखने आते हैं लोग'
डॉ. निहोरा प्रसाद ने कहा कि लोगों को तेजस्वी की असलियत पता है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लोग उनके लालू यादव जैसा मुंह बनाकर अभिनय को देखने आते हैं न कि उनके चलते. जेडीयू प्रवक्ता ने आगे तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन लाख कोशिश कर ले, लेकिन इससे हमारी पार्टी और गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

'एनडीए की लहर'
जेडीयू प्रवक्ता ने हुए कहा कि प्रदेश में एनडीए की लहर दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता की पसंद बने हुए हैं. उन्होंने आश्वस्त होकर कहा कि प्रदेश में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
गौरतलब है कि आरजेडी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और वरिष्ठ नेता एजाज अहमद ने तेजस्वी यादव के चुनावी सभा परिसर में बने हेलीपैड और मंच के आसपास पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने की बात कही थी. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.

'लालू शासन काल में विनाश की कगार पर पहुंचा बिहार'
डॉ. निहोरा प्रसाद ने आरजेडी के 15 साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिहार को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया था. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए कामों को गिनाया. बता दें कि रविवार की शाम दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.