पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई है. इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना और बाढ़ को लेकर सरकार पर सही ढ़ंग से काम न करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी के आरोप पर जेडीयू ने पटलवार किया है.
आरजेडी पर जेडीयू का हमला
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उनकी उपलब्धि क्या है. आखिर जनता को यह तो पता होना चाहिए कि नेता प्रतिपक्ष ने अपनी भूमिका का निर्वाह किया या नहीं. कोरोना और बाढ़ को लेकर आरजेडी और जेडीयू के बीच लगातार एक दूसरे पर हमले जारी हैं.
'क्या कर रहे हैं बताएं तेजस्वी'
राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव कोरोना और बाढ़ में सरकार की ओर से किए जा रहे कामों में खामियां ही निकालते रहते हैं. बिहार सरकार की ओर से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जो कार्य किए जा रहे हैं वे उन्हें नहीं दिख रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनकी भी जिम्मेवारी है. हर सवाल पर खामियां निकलने वाले तेजस्वी यादव को जनता को बताना चाहिए वह क्या कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री पर तेजस्वी का तंज
बाढ़ और कोरोना को लेकर तेजस्वी यादव लगातार ट्वीट से और बयानों से नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते रहे हैं. लंबे समय तक मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकलने पर भी तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर तंज कसते रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री फिर से सक्रिय हो गए हैं. वे लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण और राहत शिविरों में जाकर ग्राउंड रिपोर्ट ले रहे हैं.