ETV Bharat / state

संजय रावत नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला कर पार कर रहे हैं मर्यादा - JDU - महाराष्ट्र पुलिस

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर महाराष्ट्र और बिहार सरकार के बीच हमले शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की है.

jdu
jdu
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:32 PM IST

पटनाः सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बिहार और महाराष्ट्र के बीच राजनीति आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शिवसेना नेता संजय राउत के नीतीश कुमार पर दिए गए बयान और ट्वीट को लेकर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि संजय राउत ने मर्यादा की तमाम लकीरों को पार किया है.

'महाराष्ट्र पुलिस की नाकामी'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कि नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला किया गया है. साथ ही चुनाव से जोड़कर राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि महाराष्ट्र पुलिस की नाकामी और अपराधियों को बचाने की संलिप्तता दिख रही है. उसी को देखते हुए सुशांत सिंह के परिजनों ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच के लिए आग्रह किया. इसे स्वीकार करने के अलावा कोई उपाय नहीं था.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

संजय राउत पर हमला
राजीव रंजन ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की नाकामी के बाद ही सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले भी मुंबई में कई कलाकारों की हत्या हुई है, लेकिन पहले क्या हुआ सबको पता है. संजय राउत का यह कहना कि बिहार पुलिस मुंबई में आकर जांच नहीं कर सकती है तो उन्हें संघीय ढांचे के कानून का ज्ञान होना चाहिए.

सीबीआई जांच की अनुशंसा
शिवशेना नेता संजय राउत ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि बिहार में चुनाव का माहौल है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में राजनीति करना ठीक नहीं है. पहले भी बिहार पुलिस की कार्रवाई को लेकर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. इसकी जानकारी ट्वीट से दी गई है. अब देखना है सीबीआई को लेकर केंद्र सरकार का क्या फैसला होता है.

पटनाः सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बिहार और महाराष्ट्र के बीच राजनीति आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शिवसेना नेता संजय राउत के नीतीश कुमार पर दिए गए बयान और ट्वीट को लेकर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि संजय राउत ने मर्यादा की तमाम लकीरों को पार किया है.

'महाराष्ट्र पुलिस की नाकामी'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कि नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला किया गया है. साथ ही चुनाव से जोड़कर राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि महाराष्ट्र पुलिस की नाकामी और अपराधियों को बचाने की संलिप्तता दिख रही है. उसी को देखते हुए सुशांत सिंह के परिजनों ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच के लिए आग्रह किया. इसे स्वीकार करने के अलावा कोई उपाय नहीं था.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

संजय राउत पर हमला
राजीव रंजन ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की नाकामी के बाद ही सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले भी मुंबई में कई कलाकारों की हत्या हुई है, लेकिन पहले क्या हुआ सबको पता है. संजय राउत का यह कहना कि बिहार पुलिस मुंबई में आकर जांच नहीं कर सकती है तो उन्हें संघीय ढांचे के कानून का ज्ञान होना चाहिए.

सीबीआई जांच की अनुशंसा
शिवशेना नेता संजय राउत ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि बिहार में चुनाव का माहौल है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में राजनीति करना ठीक नहीं है. पहले भी बिहार पुलिस की कार्रवाई को लेकर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. इसकी जानकारी ट्वीट से दी गई है. अब देखना है सीबीआई को लेकर केंद्र सरकार का क्या फैसला होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.