पटनाः राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनता दल यूनाइटेड की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंच से आए कार्यकर्ताओ को चुनावी टिप्स दे रहे है. हालांकि जदयू की ओर से दावा किया गया था कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पटना के गांधी मैदान में करीब-करीब बिहार के विभिन्न जिलों से लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे. मुख्मयंत्री नीतीश कुमार को सुनने गांधी मैदान में हजारों लोग जरूर पहुंचे है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं जुटी भीड़
दरअसल जदयू की ओर से दावा किया गया था कि कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार के विभिन्न जिलों से लाखों लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहुंचेंगे. पर कहीं ना कहीं यह दावा खोखला साबित हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तय समय पर पटना के गांधी मैदान पहुंच गए और वहां जुटे हजारों समर्थकों को चुनावी टिप्स भी देते नजर आए हैं.
नीतीश कुमार ने दिए चुनावी टिप्स
पटना के बिस्कोमान भवन से हमारे संवाददाता नीरज त्रिपाठी ने जब इस बहू मंजिली इमारत से पटना के गांधी मैदान के मुख्य मंच और वहां जुटे लोगों की तस्वीर ली. तो तस्वीर में साफ तौर से दिखा कि जिस तरह के दावे जदयू की ओर से किए गए थे. वह कहीं न कहीं खोखले साबित हुए.