पटना: पोस्टर पर तेजस्वी यादव के दिये गये बयान पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने बारे में बताएं कि उनका कॉन्फिडेंस किस तरह हिला कि वे विदेश यात्रा पर चले गए या इलाज करा रहे थे, या फिर वर्ल्ड कप देख रहे थे. राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि क्या विपक्ष के नेता की जिम्मेवारी उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया. खासकर उस समय जब बिहार में चमकी बुखार और बाढ़ से लोग परेशान थे.
राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए. आरजेडी की बैठकों में वरिष्ठ नेता रहते हैं तो तेजस्वी यादव उसमें शामिल नहीं होते हैं, और तेजस्वी यादव जब होते हैं तो वरिष्ठ नेता नहीं आते. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का 15 सालों तक जो शासन रहा, उसमें लूट, अत्याचार, जातीय हिंसा और नरसंहार से लोग परेशान रहे. इस कारण जो उनकी पार्टी की पहचान बनी है, इसके बारे में उन्हें पहले बताना चाहिए.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुआ विकास
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक हमारी पार्टी के नेता की बात है तो बिहार में नीतीश कुमार ने जो काम किया है उससे राष्ट्रीय स्तर पर उनकी एक विशेष छवि बनी है. बिहार में पिछले 12 सालों से डबल डिजिट ग्रोथ में विकास का रिकॉर्ड भी बना है.
पोस्टर वॉर पर जदयू ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि जदयू की ओर से पिछले दिनों पार्टी कार्यालय में नीतीश कुमार को लेकर एक स्लोगन जारी किया गया है. पोस्टर के माध्यम से जिसमें लिखा है "क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार".विपक्ष इस स्लोगन पर निशाना साध रहा है. तेजस्वी यादव ने भी इस स्लोगन पर तंज कसा था जिस पर जदयू नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है.