पटना: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्शन में दिख रही है. बीजेपी चुनाव की तैयारी में बूथ स्तर तक संगठन को तैयार करती है. इस बार जेडीयू भी बूथ स्तर की रणनीति तैयार कर रही है.
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि बीजेपी का यूनिक मॉडल है. पार्टी पिछले साल ही 72 हजार बूथों तक अपना विस्तार कर चुकी है. किसी भी दल को पार्टी की आंतरिक लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बीजेपी मॉडल को अपनना चाहिए. जदयू इस तरह की तैयारी शुरू की है. यह अच्छी बात है. नीतीश कुमार पार्टी और सरकार दोनों अच्छे से चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के समारोह में इस बार भी नहीं दिखेगी बिहार की झांकी, प्रदेश में राजनीति तेज
'जेडीयू बनेगी पहली पार्टी'
वहीं, बीजेपी मॉडल के नकल के सवाल पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बीजेपी ने कभी भी सभी बूथों पर अपने संगठन का ढांचा खड़ा नहीं किया है. जिस स्तर पर जदयू काम कर रही है, यह यूनिक है. बिहार के लिए जेडीयू पहली पार्टी बनेगी, जो 72 हजार बूथों पर बूथ स्तर की संगठन तैयार कर रही है. इसमें महिलाओं को बड़ी संख्या में भागीदारी रहेगी.