पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार में लॉकडाउन (Lockdown Period In Bihar) एक सप्ताह यानी 8 जून तक बढ़ाने का फैसला हुआ है. हालांकि लॉकडाउन के इस फेज में व्यावसायिक गतिविधियों (Bihar Lockdown Guidelines) में कुछ छूट दी गई है. सरकार के फैसले का सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी ने स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, 8 जून तक लागू रहेंगी पाबंदियां
लाॉकडाउन बढ़ाए जाने का स्वागत
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा और बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने बिहार में एक हफ्ते के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है.
'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सही समय पर बिहार में लॉकडाउन लागू कर दिया और उसका काफी अच्छा परिणाम भी रहा है. अब तो रिकवरी रेट 96% से अधिक पहुंच गया है. इस बार 1 सप्ताह के लिए बढ़ाये गए लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी गई है. ऑफिस खोलने की भी छूट है और व्यापार में भी राहत दी गई है, लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है.'- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता
![lockdown period in bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11964240_889_11964240_1622455070085.png)
यह भी पढ़ें- बिहार में एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, 8 जून तक लागू रहेंगी पाबंदियां
'मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है. उन्होंने व्यापारियों को भी छूट दी है. कोरोना नियंत्रण के लिए यह अच्छा फैसला है.'- अरविंद कुमार सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
![lockdown period in bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11964240_342_11964240_1622455088852.png)
यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना की तीसरी लहर? टेंशन बढ़ाने वाली है DMCH में 3 दिन में 4 बच्चों की मौत