पटनाः भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारी को लेकर जदयू पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुट गया है. ऐसे में जदयू के हर एक कार्यकर्ता गांव-गांव में बूथ स्तर पर हर घर दस्तक अभियान के तहत भीम संवाद का आयोजन कर लोगों को बाबा साहब के सपनों को पूरा करने की बात कर रहे हैं. खासकर महादलित टोला में जा जाकर लोगों को भीम संवाद के जरिए महादलित समुदाय के लोगों को सरकार की योजनाएं और उनके अधिकार कर्तव्य के बारे में उन्हें जागरूक करते दिख रहे हैं. जिला जदयू सचिव नूतन पासवान ने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोग एकजुट होंगे.
ये भी पढ़ेंः Patna News: अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर JDU की बैठक, बोले उमेश कुशवाहा- 'घर-घर तक बाबा साहेब के संदेश को पहुंचाएंगे '
बाबा साहब जयंती की तैयारीः नूतन पासवान ने कहा कि भाजपा इन दिनों हिंदू मुसलमान के बीच खाई पैदा कर रही है. समाज में विभेद पैदा करने में लगे हुई हैं. वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए हम संकल्पित है. पूरा जदयू परिवार इन दिनों गांव गांव में जाकर महादलित टोला में उन महादलित परिवारों से मिलकर बाबा साहब के अधिकार कर्तव्य और बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक किया जा रहा है. आने वाले बाबा साहब की जयंती पर पूरा बिहार प्रकाश उत्सव पर्व मनाएगा.
"नीतीश कुमार के नेतृत्व में बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए हम संकल्पित है.आगामी बाबा साहब की जयंती पर हर वह महादलित टोला को रोशनी पर्व जैसा सजाया जाएगा"- नूतन पासवान, सचिव, जिला जदयू
घर में बांटे जा रहे स्टीकरः मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों के पंचायतों में जदयू कार्यकर्ताओं ने भीम चौपाल लगाकर महादलित बस्तियों में भीम संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं साथ ही स्लोगन लिखा हुआ स्टीकर भी हर घर में दे रहे हैं. पोस्टर दीवारों पर भी चिपका रहे हैं, जिसमें लिखा है- 'बाबा साहब का सपना रहा जो अधूरा नीतीश कुमार कर रहे हैं पूरा'. भीम चौपाल कार्यक्रम में पलटन सिंह, पिंकू मुखिया, कुमारी खुशबू रानी, शाहिद खान, रंजीत पटेल, लालमोहन सिंह समेत कई लोग शामिल रहे.