ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर JDU का RJD पर तंज, 'सच कहने से कन्नी क्यों काट रहे हैं तेजस्वी यादव' - RJD

जेडीयू नेता अरविंद निषाद ने आरजेडी पर वरिष्ठ नेताओं का अपमान का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भले ही तेजस्वी यादव ये स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) नाराज हैं, लेकिन सबको पता है कि तेजप्रताप यादव ने उनके लिए किस तरह के अपमानजनक शब्दों को इस्तेमाल किया है.

Arvind Nishad
Arvind Nishad
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 5:48 PM IST

पटना: जेडीयू (JDU) ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की नाराजगी को लेकर आरजेडी (RJD) पर हमला बोला है. प्रवक्ता अरविंद निषाद (Arvind Nishad) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कहते हैं कि वे नाराज नहीं हैं. अगर ऐसा है तो फिर वे झंडा फहराने पार्टी दफ्तर क्यों नहीं आए.

ये भी पढ़ें: रघुवंश सिंह की राह पर जगदानंद, RJD में फिर दोहराई जाएगी 'एक लोटा पानी' वाली कहानी?

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि यदि जगदानंद सिंह नाराज नहीं है तो तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि 15 अगस्त को वे झंडा फहराने आरजेडी ऑफिस क्यों नहीं आए. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि जगदा बाबू अपने अपमान से आहत और दुखी हैं.

देखें रिपोर्ट

अरविंद निषाद ने कहा कि आखिर तेजस्वी यादव उनको लेकर बोलने से कन्नी क्यों काट रहे हैं. कम से कम अपने प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में ही कुछ बोल देते. उन्होंने जो कार्य संस्कृति पार्टी कार्यालय में विकसित की है, उसी के समर्थन में बोल देते.

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ तो ऐसे-ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, जो विपक्ष भी उनके लिए नहीं बोलता है. वे बुजुर्ग समाजवादी नेता हैं, फिर भी पार्टी उनको सम्मान नहीं दे पा रही है.

आपको बताएं कि तेजस्वी यादव से जब जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर मीडिया ने सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा, 'ऐसी कोई बात नहीं है. यह सब काल्पनिक बातें हैं और काल्पनिक सवालों का कोई जवाब नहीं होता.'

ये भी पढ़ें: मंत्री रामसूरत राय का जगदानंद सिंह को ऑफर, 'आपके स्वागत के लिए पलकें बिछाए बैठी है BJP'

दरअसल, पिछले दिनों पटना में आयोजित छात्र आरजेडी की बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था, 'जगदानंद सिंह हिटलर शाही चला रहे हैं और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. वह कुर्सी को अपनी बपौती समझ रहे हैं, जबकि कुर्सी किसी की नहीं होती है, कब किसके कुर्सी चला जाए कोई ठिकाना नहीं होता है. माना जा रहा है कि तेजप्रताप के इस बयान के बाद से जगदानंद सिंह काफी नाराज हैं. उसी दिन से वो पार्टी कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं.

जगदानंद सिंह की नाराजगी का आलम ये है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी दफ्तर नहीं पहुंचे. उनकी गैर मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झंडा फहराया. जबकि सालों से प्रदेश अध्यक्ष को ही इसका अधिकार रहा है.

पटना: जेडीयू (JDU) ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की नाराजगी को लेकर आरजेडी (RJD) पर हमला बोला है. प्रवक्ता अरविंद निषाद (Arvind Nishad) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कहते हैं कि वे नाराज नहीं हैं. अगर ऐसा है तो फिर वे झंडा फहराने पार्टी दफ्तर क्यों नहीं आए.

ये भी पढ़ें: रघुवंश सिंह की राह पर जगदानंद, RJD में फिर दोहराई जाएगी 'एक लोटा पानी' वाली कहानी?

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि यदि जगदानंद सिंह नाराज नहीं है तो तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि 15 अगस्त को वे झंडा फहराने आरजेडी ऑफिस क्यों नहीं आए. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि जगदा बाबू अपने अपमान से आहत और दुखी हैं.

देखें रिपोर्ट

अरविंद निषाद ने कहा कि आखिर तेजस्वी यादव उनको लेकर बोलने से कन्नी क्यों काट रहे हैं. कम से कम अपने प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में ही कुछ बोल देते. उन्होंने जो कार्य संस्कृति पार्टी कार्यालय में विकसित की है, उसी के समर्थन में बोल देते.

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ तो ऐसे-ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, जो विपक्ष भी उनके लिए नहीं बोलता है. वे बुजुर्ग समाजवादी नेता हैं, फिर भी पार्टी उनको सम्मान नहीं दे पा रही है.

आपको बताएं कि तेजस्वी यादव से जब जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर मीडिया ने सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा, 'ऐसी कोई बात नहीं है. यह सब काल्पनिक बातें हैं और काल्पनिक सवालों का कोई जवाब नहीं होता.'

ये भी पढ़ें: मंत्री रामसूरत राय का जगदानंद सिंह को ऑफर, 'आपके स्वागत के लिए पलकें बिछाए बैठी है BJP'

दरअसल, पिछले दिनों पटना में आयोजित छात्र आरजेडी की बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था, 'जगदानंद सिंह हिटलर शाही चला रहे हैं और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. वह कुर्सी को अपनी बपौती समझ रहे हैं, जबकि कुर्सी किसी की नहीं होती है, कब किसके कुर्सी चला जाए कोई ठिकाना नहीं होता है. माना जा रहा है कि तेजप्रताप के इस बयान के बाद से जगदानंद सिंह काफी नाराज हैं. उसी दिन से वो पार्टी कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं.

जगदानंद सिंह की नाराजगी का आलम ये है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी दफ्तर नहीं पहुंचे. उनकी गैर मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झंडा फहराया. जबकि सालों से प्रदेश अध्यक्ष को ही इसका अधिकार रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.